रांची में पूर्व एसपीओ देवानंद मुंडा की हत्या, अपराधियों ने खदेड़ कर सिर में मारी 4 गोली - रांची के तमाड़ में हत्या
16:43 June 29
रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के एदेलपीड़ी गांव में पुलिस मुखबीर बताकर देवानंद मुंडा नामक व्यक्ति की बाईक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व में एसपीओ का काम कर चुका था देवान. इस बात की पड़ताल की जा रही है कि उसकी हत्या नक्सलियों ने की है या किसी आपराधिक षड्यंत्र के तहत हुई है.
रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के एदेलपीड़ी गांव में देवानंद सिंह मुंडा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बारे बताया जाता है कि देवानंद मुंडा तमाड़ से बाइक से एक अन्य साथी राजीव साहु के साथ अपने घर बघई गांव जा रहा था. पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने रास्ते से ही पीछा करते हुए एदेलपीड़ी गांव के पास गोली चलाना शुरू कर दिया. इस दौरान चार गोली पीठ पर लगने के बावजूद देवानंद भागते रहा और एक घर में जा कर छुप गया.
ये भी पढ़ें-मंगलवार को एक हो जाएंगे दो अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज, दीपिका की शादी में राज्यपाल, सीएम समेत 50 लोग होंगे शरीक
अपराधियों ने उसे वहां से खींच कर निकाला और सिर पर चार गोली मारी. वहीं मौके से सभी अपराधी गांव वालों को धमकी देकर भाग गये कि वे नक्सली हैं कोई पीछा नहीं करेगा. गांव में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. बुंडू डीएसपी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और बताया कि देवानंद पूर्व में नक्सली था और मुख्यधारा में लौट कर एसपीओ का काम करता था. हाल के दिनों में पुलिस के संपर्क में नहीं था. वहीं नक्सली घटना सहित सभी बिंदुओं पर जांच करने की बात कहा.