झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि, कई मंत्री-नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

देश के दूसरे प्रधानमंत्री और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की आज पुण्यतिथि है. कई मंत्री-नेताओं ने किया ट्वीट उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

former-pm-lal-bahadur-shastri-death-anniversary
लाल बहादुर शास्त्री

By

Published : Jan 11, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Jan 11, 2021, 10:36 AM IST

रांची: देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि है. आज ही के दिन 1966 में उज्बेकिस्तान के ताशकंद में उनका निधन हो गया था. दरअसल, उनके नेतृत्व में ही भारत ने 1965 की जंग में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. जिसके बाद वो पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के साथ युद्ध समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए ताशकंद गए थे और वहीं उनकी मौत हो गई. उन्होंने अपनी सादगी और सच्चाई से देश के सामने एक नया आदर्श स्थापित किया और 'जय जवान, जय किसान' का नारा भी उन्होंने ने ही दिया था.

बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

बाबूलाल मरांडी ने किया ट्वीट

लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर नमन किया. उन्होंने लिखा कि शास्त्री जी सादगी, सरलता और शुचिता के प्रतीक है. शास्त्री जी ने देश की प्रगति और उन्नति में अप्रतिम योगदान दिया है. कृतज्ञ राष्ट्र सदैव उनके अभूतपूर्व समर्पण के लिए ऋणी रहेगा.

रघुवर दास का ट्वीट

रघुवर दास ने किया ट्वीट

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा देश के द्वितीय प्रधानमंत्री, जय जवान जय किसान का नारा देने वाले माटी के लाल भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर कोटि कोटि नमन किया.

अर्जुन मुंडा का ट्वीट

अर्जुन मुंडा ने किया ट्वीट

वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर कहा 'भारत रत्न"लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि कोटि नमन.'

सुदेश महतो का ट्वीट

सुदेश महतो ने भी दी श्रद्धांजलि

सुदेश महतो ने ट्विटर पर लिखा है कि 'जय जवान जय किसान के नारे का जयघोष करने वाले देश के द्वितीय प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन.'

Last Updated : Jan 11, 2021, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details