झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व विधायकों ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, कोरोना की लड़ाई के लिए सौंपा 5.51 लाख का चेक - झारखंड सरकार की खबरें

पूर्व विधायक परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना अंशदान दिया.

Former MLA meet CM Hemant Soren, news of Former legislative council, News of government of jharkhand, झारखंड सरकार की खबरें, पूर्व विधायकों ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, पूर्व विधायक परिषद की खबरें
पूर्व विधायकों ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात

By

Published : Jun 4, 2020, 9:12 PM IST

रांची: राज्य के पूर्व विधायक परिषद के सदस्यों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हुई इस मुलाकात के दौरान उन्होंने कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना अंशदान दिया. परिषद के अध्यक्ष डीएन चंपिया के साथ चार सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें 5, 51,000 का एक चेक सौंपा.

देखें पूरी खबर

पूर्व विधायकों ने दिया अंशदान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद चंपिया ने कहा कि यह कोरोना महामारी के खिलाफ पूर्व विधायकों की तरफ से जमा की हुई राशि की पहली किस्त है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी पूर्व विधायक फंसे हुए हैं. ऐसे में जून के अंत तक एक और किस्त सरकार को जमा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-सरायकेला: दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, महिला नक्सली भी शामिल

जून के आखिरी तक एक और किस्त सरकार को जमा की जाएगी
वहीं, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने कहा कि परिषद में 251 सदस्य हैं. हालांकि इस बाबत सभी सदस्यों से मुलाकात नहीं हो पाई है. जो भी सदस्य आस-पड़ोस के इलाके में थे उन्होंने संपर्क कर राशि जमा की है. जून के आखिरी तक बाकी के सदस्यों से संपर्क कर अगली किस्त सरकार को सौंपी जाएगी. डेलिगेशन में पूर्व विधायक रामजीलाल साडा समेत अन्य लोग शामिल थे. बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई के लिए अलग-अलग संगठनों और औद्योगिक घरानों ने भी अपनी-अपनी तरफ से अंशदान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details