बेड़ो, रांचीः मांडर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने क्षेत्र में लॉकडाउन और प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को देख उन्हें समय पर धान बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री को पत्र के माध्यम कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पांच प्रखंड हैं जहां किसान कृषि पर आश्रित है.
मांडर पूर्व विधायक ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र, किसानों की गिनाई परेशानी - कृषी मंत्री से किसानों को बीज देने की मांग की
रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने लॉकडउन और प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार से मांग की है. उन्होंने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री को पत्र के माध्यम से किसानों को धान, बीज उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-रांची में नकली नोट का फैल रहा जाल, अब तक कई मामले आ चुके हैं
कोरोना लॉकडाउन के विषम परिस्थिति में वे परेशान तो है ही साथ ही प्राकृती आपदा ओलावृष्टि से उनके द्वारा लगाए गए हैं सब्जी की सारी खेती नष्ट हो गई. किसान आर्थिक दृष्टिकोण से वे जर्जर हो चुके हैं. ऐसे में धान की खेती का समय आ गया है. उन्हें हाइब्रिड धान जैसे धनिया, कावेरी, धान का बिचड़ा क्षेत्र के किसानों को उपलब्ध कराया जाए जो कम जगह में ज्यादा उपज किसानों को मिल सके और उनके बदहाली जिंदगी में मददगार हो सके. इसके साथ ही हाइब्रिड सब्जी के बीज जैसे करेला, नेनुआ, बंधा गोभी के बीजों की भी ससमय व्यवस्था कराए जाने की मांग की है.
TAGGED:
former mla gangotri kujur