झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जेल गेट पर पूर्व मंत्री एनोस एक्का का भतीजा गिरफ्तार ,जैकेट से मिले कारतूस और मैगजीन

रांची में पूर्व मंत्री एनोस एक्का का भतीजा गिरफ्तार हो गया है. जेल गेट के पास जैकेट की तलाशी के दौरान कारतूस की बरामदगी के बाद मंत्री के भतीजे निरंतर एक्का को गिरफ्तार किया गया. जेल में बंद एनोस एक्सा को जैकेट पहुंचाने के लिए निरंतर एक्का जेल पहुंचा था.

Enos Ekka nephew arrested
एनोस एक्का का भतीजा गिरफ्तार

By

Published : Nov 19, 2021, 9:43 AM IST

Updated : Nov 19, 2021, 10:00 AM IST

रांची: पूर्व मंत्री एनोस एक्का का भतीजा गिरफ्तार हो गया है. भतीजे निरंतर एक्का को रांची जेल गेट से गिरफ्तार किया गया है. रांची जेल में बंद एनोस एक्का को जैकेट पहुंचाने के लिए निरंतर जेल पहुंचा था. एनोस के पास जाने वाले जैकेट की तलाशी के दौरान पिस्टल और कारतूस बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- फर्जी जमानतदारों पर नकेल की तैयारी , अब सॉफ्टवेयर में अपलोड होंगे फिंगर प्रिंट

क्या है पूरा मामला

मिल रही जानकारी के मुताबिक ठंड को देखते हुए जेल में बंद पूर्व मंत्री एनोस एक्का को जैकेट पहुंचाने के लिए उनका भतीजा निरंतर एक्का जेल पहुंचा था. जेल गेट पहुंचने पर उसने जैकेट को निकालकर कक्षपाल को दे दिया और कहा कि यह उसके चाचा एनोस को दे दिया जाए. इसी बीच जब सुरक्षा में तैनात कक्षपालों ने जैकेट की जांच की तो उसमें से लाइसेंसी पिस्टल का मैगजीन और गोली बरामद हुआ. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए जेल प्रशासन ने निरंतर एक्का को गिरफ्तार कर लिया. हथियारों पर निरंतर के कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं देने के बाद उसके खिलाफ खेल गांव थाने में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.

एनोस एक्का से होगी पूछताछ

गौरतलब है कि जेल एक प्रतिबंधित क्षेत्र है, जेल में बाहरी पुलिस अफसर या किसी को भी आर्म्स के साथ प्रवेश की इजाजत नहीं है,इसी वजह से निरंतर पर आर्म्स एक्ट के अलावा प्रिजन एक्ट भी लगाया गया है. अब तक की जांच में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पिस्टल का लाइसेंस एनोस की पत्नी मेनन एक्का के नाम पर लिया गया था.विभिन्न मामलों में फिलहाल एनोस और उसकी पत्नी मेनन भी जेल में बंद हैं. दोनों से इस मामले में जेल में ही पूछताछ की जाएगी.

Last Updated : Nov 19, 2021, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details