रांची:किसानों की समस्या को लेकर शुक्रवार को बीजेपी ने राज्यस्तरीय आंदोलन किया था. इस दौरान बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने खेतों में धरना देकर हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने खेतों में हल चलाकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा था. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार जमकर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी नेताओं ने खेतों में चलाया हल, हेमंत सरकार को बताया किसान विरोधी
रघुवर दास ने किया ट्वीट
रघुवर दास ने ट्वीट कर लिखा कि 'सत्ता के नशे में चूर हेमंत सरकार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश व अन्य नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है. सत्ता पाने के लिए किए गए झूठे वादों को पूरा नहीं करने की खीज हेमंत सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं पर निकाल रही है. भाजपा कार्यकर्ता झूठे मुकदमों से नहीं डरते हैं.
बीजेपी ने दागे सवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने 9 अगस्त 2019 को अखबार में छपे सीएम हेमंत सोरेन के स्टेटमेंट की कॉपी ट्वीट (Tweet) करते हुए पूछा कि वादे कब पूरे होंगे. हर युवा रोज पूछ रहा है कि नौकरी कब देगी राज्य सरकार.
ये भी पढ़ें- क्या हुआ तेरा वादा! जानिए किस बात पर हुआ ट्विटर वार...
झामुमो ने दिया जवाब
बीजेपी नेताओं ने सरकार पर हमला किया तो झामुमो की तरफ से भी जवाब आया. झामुमो (JMM) के ट्विटर हैंडल से बीजेपी पर निशाना साधा गया. झामुमो की तरफ से कहा गया कि बीजेपी ने वादा किया था कि सभी पदों को तुरंत भरा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सत्ताधारी दल की ओर से कहा गया कि वर्तमान सरकार अपने सभी वादों को जरूर पूरा करेगी. फिलहाल कोरोना संक्रमण की वजह से नियुक्ति प्रक्रिया प्रभावित हुई है. यह भी कहा गया कि राज्य गठन के बाद अब तक जेपीएससी की अपनी नियमावली नहीं थी, जिसे वर्तमान सरकार ने बनाया.