रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के वरीय आप्त सचिव रहे अंजन सरकार के सरकारी आवास को खाली करा दिया है. यह आवास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव विमल घोष को आवंटित किया गया है. बता दें कि भवन निर्माण विभाग ने मेयर्स रोड स्थित सरकारी आवास संख्या 2 को खाली कराने के लिए एसडीओ को पत्र लिखा था. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, पहले भी दो बार भवन निर्माण विभाग ने अंजन सरकार को सरकारी आवास खाली करने के लिए पत्र लिखा था. लेकिन उन्होंने आवास खाली नहीं किया था. जिसके बाद विभाग ने एसडीओ को पत्र लिखकर आवास खाली कराने का आग्रह किया था.