झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रघुवर दास के पूर्व सचिव के आवास को कराया गया खाली, भवन निर्माण विभाग ने एसडीओ को लिखा था पत्र - former cm raghuvar das pa anjan sarkar residence vacated in ranchi

भवन निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन की मदद से शुक्रवार को लॉकडाउन के बीच पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के वरीय आप्त सचिव रहे अंजन सरकार के सरकारी आवास को खाली करा दिया है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उनके घर में रखे सभी सामान बाहर निकाल दिया गया और आवास को भवन निर्माण विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया.

former cm raghuvar das pa anjan sarkar
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

By

Published : May 30, 2020, 4:08 PM IST

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के वरीय आप्त सचिव रहे अंजन सरकार के सरकारी आवास को खाली करा दिया है. यह आवास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव विमल घोष को आवंटित किया गया है. बता दें कि भवन निर्माण विभाग ने मेयर्स रोड स्थित सरकारी आवास संख्या 2 को खाली कराने के लिए एसडीओ को पत्र लिखा था. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, पहले भी दो बार भवन निर्माण विभाग ने अंजन सरकार को सरकारी आवास खाली करने के लिए पत्र लिखा था. लेकिन उन्होंने आवास खाली नहीं किया था. जिसके बाद विभाग ने एसडीओ को पत्र लिखकर आवास खाली कराने का आग्रह किया था.

ये भी पढ़ें-ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर स्कूल की मनमानी! नए तरीके से फीस वसूलने की तैयारी में प्रबंधन

पत्र में कहा गया कि 24 अप्रैल को वह आवास मुख्यमंत्री के आप्त सचिव विमल घोष को आवंटित किया गया है. जिसमें अंजन सरकार पूर्व आप्त सचिव अवैध रूप से रह रहे हैं. जिन्हें आवास खाली करने के लिए अनुरोध भी किया गया था लेकिन आवास खाली नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details