झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की मांग, फिर से शुरू हो कृषि आशीर्वाद योजना

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनके कार्यकाल में चलाई गई मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को फिर से शुरू करने की मांग की है. रघुवर दास ने कहा कि इस योजना की शुरुआत होने के बाद से किसानों को काफी राहत मिली थी.

mukhyamantri krishi ashirwad yojana, news of Jharkhand farmer, news of government of Jharkhand, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना झारखंड, झारखंड किसान की खबरें, झारखंड सरकार से जुड़ी खबरें
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

By

Published : May 11, 2020, 7:54 PM IST

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार से उनके कार्यकाल में चलाई गई मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को फिर से शुरू करने की मांग की है. उन्होंने सोमवार को कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाने और उन्हें छोटी-मोटी चीजों के लिए ऋण न लेना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत की गई थी.

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना फिर से शुरू करने की मांग

इस योजना की शुरुआत होने के बाद से किसानों को काफी राहत मिली थी, साथ ही किसानों को सालाना पांच हजार से 25 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता मिल रही थी. इस राशि से खाद, बीज, उर्वरक आदि की खरीद के अलावा ओलावृष्टि और मौसम के कारण फसल को हुए नुकसान की थोड़ी भरपाई हो जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने योजना बंद कर दी, जिसका सीधा असर किसानों की आर्थिक सेहत पर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: तीन पहियों पर दौड़ रही थी जिंदगी, लॉकडाउन ने लगाई ब्रेक

'किसानों की कमर टूटी'
उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से फसल नष्ट होने के कारण किसानों की कमर टूट गई है. पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार से आग्रह है कि फिर से मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरू कर किसानों के खाते में राशि दी जाए, ताकि हमारे अन्नदाताओं को किसी का कर्जदार न बनना पड़े, साथ ही वे भी स्वाभिमान के साथ जीवन यापन कर सकें.

ये भी पढ़ें-दुमका में वृद्ध दंपती की गला रेतकर हत्या, जंगल से मिली लाश

'किसानों को एकमुश्त राशि दें'
पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को राहत दी है. राज्य सरकार भी संकट की इस घड़ी में किसानों के प्रति संवेदनशील रुख अपनाते हुए एकमुश्त राशि उन्हें दे. दास ने कहा कि वर्तमान में हुई खरीद की बकाया राशि भी किसानों को यथाशीघ्र दें, ताकि वे भुखमरी और कर्ज लेने से बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details