रांचीःपूर्व सीएम मधु कोड़ा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति (1932 Khatian Based domicile Policy) पर विरोध जता चुके हैं. पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांगी थी, लेकिन समय नहीं मिला. इसके बाद मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्थानीय नीति पर अपना सुझाव दिया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा है कि स्थानीय नीति सिर्फ खतियान आधारित होना चाहिए. उन्होंने पत्र में यह भी जिक्र किया है कि मुलाकात के लिए समय मांगा. लेकिन आपकी व्यस्तता की वजह से समय नहीं मिला. इसके बाद पत्र लिखा हूं.
यह भी पढ़ेंःVideo: स्थानीय नीति पर हेमंत कैबिनेट के फैसले पर दुमका में जश्न
पूर्व सीएम ने अपने पत्र में कहा है कि स्थानीयता को परिभाषित करते हुए जो प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है. उसमें यह लिखा गया है कि जो झारखंड राज्य के भौगोलिक सीमा में निवास करता हो और स्वयं अथवा उसके पूर्वज का नाम 1932 या उसके पूर्व सर्वे खतियान में दर्ज हो. दूसरा यह कि भूमिहीन के मामले में उसकी पहचान संबंधित ग्राम सभा द्वारा की जायेगी, जो झारखंड में प्रचलित भाषा, रहन सहन, वेश-भूषा, संस्कृति और परंपरा पर आधारित होगी.