रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शिबू सोरेन परिवार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने झारखंड बनने के बाद से 250 करोड़ की संपत्ति अर्जित (250 Crore Assets Acquired) की है. मंगलावर को बाबूलाल मरांडी झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संवाददाता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार ने 108 नामी बेनामी संपत्ति (Benami Property) अर्जित की है, जो करीब ढाई सौ करोड़ की है.
यह भी पढ़ेःपीएम मोदी के जन्मदिन को भव्य बनाने में जुटी झारखंड बीजेपी, जानिए 17 सितंबर से क्या है कार्यक्रम
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह संपत्ति रांची, दुमका के साथ साथ झारखंड के कई हिस्सों और देश के विभिन्न राज्यों में है. उन्होंने कहा कि इन संपत्तियों में से मात्र 33 संपत्तियों की जानकारी चुनाव आयोग को दी गई है. उन्होंने कहा कि कई संपत्ति तो ऐसे हैं जो दूसरों के नाम से है और दखलअंदाजी सोरेन परिवार का है. बाबूलाल मरांडी ने ऐसी संपत्तियों का खुलासा बाद में किये जाने की बात कहते हुए कहा कि जब इसकी जांच सीबीआई या आयकर करना चाहती है तो उससे यह परिवार भागना चाहती है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बड़े बड़े वकील को रखकर जांच को रोकने के लिए हथकंडा अपनाती है.