झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने लालू यादव से की मुलाकात, मोदी और नीतीश सरकार पर बोला हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की. वहीं कांति सिंह ने सीएबी और एनआरसी पर केंद्र और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Lalu Yadav News, Lalu Yadav, Fodder Scam Case, RIMS News, RIMS Paying Ward, Former centarl Minister Kanti Singh, लालू यादव न्यूज, लालू यादव, चारा घोटाला मामला, रिम्स न्यूज, रिम्स पेइंग वार्ड, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह और लालू यादव

By

Published : Dec 14, 2019, 11:26 PM IST

रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने लालू यादव के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की. वहीं लालू यादव से हुए राजनीतिक बातचीत के सवाल पर उन्होंने राजनीतिक बातचीत होने से इनकार किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह

'जनता करारा जवाब देगी'
मोदी सरकार और नीतीश सरकार पर हमला करने से राजद की वरिष्ठ नेता नहीं चुकी. उन्होंने सीएबी और एनआरसी पर केंद्र और नीतीश सरकार को घेरते हुए जमकर आलोचना करते हुए कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. कांति सिंह ने कहा कि झारखंड में चुनाव हो रहे हैं यहां भी जनता उन्हें करारा जवाब देगी.

ये भी पढ़ें-चिराग पासवान ने की चुनावी जनसभा, जरमुंडी विधानसभा से प्रत्याशी बीरेंद्र प्रधान के लिए मांगी वोट

'भ्रष्टाचार और अपराध से बचने के लिए नीतीश कर रहे समर्थन'
वहीं, प्रशांत किशोर का जदयू से विवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनआरसी और सीएबी में प्रशांत किशोर नीतीश कुमार को जनता की भावनाओं से अवगत करा रहे थे, लेकिन नीतीश कुमार जनता की भावना से अलग काम कर रही है. प्रशांत किशोर अगर राजद में आना चाहें तो उनका स्वागत है. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने किए गए भ्रष्टाचार और अपराधों से बचने के लिए नीतीश कुमार केंद्र सरकार की धारा 370, सीएबी और एनआरसी में समर्थन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details