रांची: सिविल कोर्ट के न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव की पेशी हुई. न्यायालय ने पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन दिनों तक के लिए बढ़ा दी है.
26 अप्रैल को अगली सुनवाई
बड़कागांव कांड से जुड़े कई मामले हजारीबाग कोर्ट में चल रहा था. जिसमें कई मामले रांची कोर्ट में हस्तांतरित किए गए हैं. स्थानांतरित किए गए मामले की अगली सुनवाई आगामी 26 अप्रैल को होगी.