रांची: झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन पिछले कई सालों से झारखंड में लोक कलाकार और कला के उत्थान के लिए कार्यरत है. एक संगठनात्मक प्रक्रिया के तहत एसोसिएशन काम करती है और स्थानीय कलाकारों की समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुंचाती है. इसी कड़ी में रांची प्रेस क्लब में एक विशेष बैठक नई कमेटी का गठन किया गया. इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी ने कहा कि स्थानीय कलाकारों की कई समस्याएं हैं. इन समस्याओं को नई कमेटी दूर करने का प्रयास करेगी.
झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन 2020- 22 के कार्यकाल के लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया गया है. चुनाव के तहत इन पदाधिकारियों को नए कार्यभार दिए गए हैं. गौरतलब है कि झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन राज्य के स्थानीय कलाकारों का एक मंच और इसी मंच के जरिए स्थानीय कलाकार अपनी परेशानियों को राज्य सरकार तक पहुंचाती है. इसी के तहत नई कार्यकारिणी का गठन रांची प्रेस क्लब में किया गया. इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार नागवंशी चयनित हुए. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए राजीव कुमार सिन्हा को चुना गया. जबकि सचिव पद के लिए जयकांत इंदवार को चुना गया है.