झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के खिलाफ आरोपों का गठन, आचार संहिता उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने का आरोप

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के खिलाफ कोर्ट मे आरोपों का गठन किया है. मामला आचार संहिता उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने से जुड़ा है.

Formation of charges against ex-minister Bandhu Tirkey in Ranchi Court
Formation of charges against ex-minister Bandhu Tirkey in Ranchi Court

By

Published : Jul 6, 2022, 2:14 PM IST

रांचीः पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के खिलाफ सिविल कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है. एमपी एमएलए की विशेष अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत बंधु तिर्की के खिलाफ आरोप गठित किया है. आचार संहिता उल्लंघन मामले में अदालत में बंधु तिर्की का मामला चल रहा है.

आपको बता दें कि वर्ष 2018 में अनगड़ा प्रखंड के एक स्कूल के मैदान में झाविमो का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान बंधु तिर्की ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास को छत्तीसगढ़िया कह कर संबोधित किया था. वहीं आपत्तिजनक भाषण करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को नाभि पर तीर मारने की भी बात कही थी.


इस मामले को लेकर अनगड़ा के अंचल अधिकारी ने बंधु तिर्की के आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था. वहीं बंधु तिर्की पर भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप लगाया गया था. इसी मामले को लेकर एमपी एमएलए की विशेष अदालत ने बंधु तिर्की के खिलाफ आरोप गठित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details