झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोहरदगा, खुंटी,गुमला और सिमडेगा के 20 सूत्री कमिटी की हुई घोषणा, जानिए किसने कहां बनाई जगह - खूंटी की खबर

झारखंड में 20 सूत्री निगरानी समिति का गठन शुरू हो गया है. राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग ने खूंटी, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिलों के प्रखंड और जिलास्तरीय कमिटी के लिए 20 सूत्री कमिटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के मनोनयन से संबंधित अधिसूचना जारी की है.

formation-of-20-point-monitoring-committee
20 सूत्री निगरानी समिति का गठन

By

Published : Jan 10, 2022, 9:56 PM IST

रांची: राज्य के विभिन्न जिलों एवं प्रखंडों में 20 सूत्री निगरानी समिति का गठन होना शुरू हो गया है. राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग ने अब तक साहिबगंज, पाकुड़,जामताड़ा, गढवा और लातेहार जिला के कमिटी की घोषणा कर चुकी है. इसके बाद सोमवार को खूंटी, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिलों के प्रखंड और जिलास्तरीय कमिटी के लिए 20 सूत्री कमिटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन से संबंधित अधिसूचना जारी की गई है.

ये भी पढ़ें- 20 सूत्री के गठन को लेकर सत्ताधारी दलों में ऑल इज नॉट वेल, विपक्ष उठा रहा सवाल

20 सूत्री निगरानी समिति का गठन:सूची के अनुसार एक प्रखंड में अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित कमिटी में 09 सदस्य हैं.जिला स्तरीय कमिटी की बात करें तो खूंटी में मोहम्मद जुबेर अहमद, लोहरदगा में साबिर खान, गुमला में भूषण तिर्की और सिमडेगा में मनोज जायसवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे जिला और प्रखंड स्तर की कमिटी में सदस्यों को मनोनीत किया गया है. खूंटी के अड़की में भोला नाथ लाल, खूंटी प्रखंड में गुलशन सिंह मुंडा, तोरपा में अमृत हेम्ब्रम,रनिया में देवनाथ मघैया, कर्रा में मकसूद अंसारी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

20 सूत्री कमिटी की घोषणा
स्टीफन मरांडी हैं 20 सूत्री के कार्यकारी अध्यक्ष : 20 सूत्री कमिटी सरकार की सबसे अंतिम इकाई है. इसका गठन गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए होता है. इसके माध्यम से मनरेगा, पीएम आवास, कृषि, अंत्योदय, बीपीएल सहित गरीबों की योजना में आनेवाली किसी तरह की परेशानी दूर किया जाता है. राज्य सरकार ने प्रो.स्टीफन मरांडी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.इसके बाद प्रदेश से लेकर प्रखंड तक में कमिटी गठन की कवायद चल रही है. इसके माध्यम से सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं की बड़ी संख्या में मनोनयन किया जा रहा है.सत्ता में शामिल कांग्रेस झामुमो पर लगातार बीस सूत्री गठन को लेकर दवाब बनाने में जुटी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details