रांची: ओरमांझी स्थित बनलोटवा गांव के लोगों द्वारा जंगल संरक्षण के लिए 14 साल पहले शुरू किया गया अभियान बेहद कारगर साबित हो रहा है. 14 साल पहले 14 जनवरी को इसी गांव के लोगों ने 365 एकड़ में फैले जंगल में एक अभियान शुरू किया था. महिलाओं ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर वन के सरक्षण का संकल्प लिया था. यह परंपरा तब से चली आ रही है.
14 साल पहले शुरू किया था जंगल संरक्षण के लिए अभियान, सांसद संजय सेठ ने की सराहना - Drug Free Village of Jharkhand
बनलोटवा गांव झारखंड का नशा मुक्त गांव के रूप में जाना जाता है. इस गांव के लोगों ने 14 साल पहले जंगल संरक्षण अभियान भी शूरू किया था जो अब कारगर साबित हो रहा है.
जल संरक्षण अभियान
ये भी पढ़ें-आज होगी 'रायसीना डायलॉग' की शुरुआत, सात देशों के राष्ट्र प्रमुख होंगे शामिल
बनलोटवा गांव के वन संरक्षक शंकर महतो ने कहा कि उनके गांव से शुरू हुआ यह अभियान आस-पास के कई गांव में फैल चुका है. खास बात यह है कि रांची के बनलोटवा गांव पूर्ण रूप से नशामुक्त गांव भी बन गया है.
Last Updated : Jan 14, 2020, 8:03 PM IST