झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आसमान छू रहे खाद्य पदार्थों के दाम, जानिए रांची में क्या है कीमत

महंगाई बढ़ती जा रही है. जिसका सीधा असर आमलोगों के जीवन पर पड़ रहा है. हर सामान का बाजार भाव रोज बढ़ रहे हैं. थोक महंगाई बढ़ने की वजह से सामानों के खुदरा रेट भी बढ़ गए हैं

food-products-rate-in-ranchi
आसमान छू रहे खाद्य पदार्थों के दाम

By

Published : Nov 29, 2021, 7:30 PM IST

रांचीः बढ़ती महंगाई का असर सबसे ज्यादा मिडिल क्लास के लोगों के जीवन पर पड़ रहा है. खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रत्येक दिन खाद्य पदार्थ, सब्जी और फल के रेट में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसका साफ असर राजधानी रांची के थोक मंडी पंडरा में भी दिख रहा है. पंडरा बाजार से ही फुटकर दुकानदार खाद्य पदार्थ को बाकी मंडियों में ले जाते हैं. बढ़ती महंगाई के कारण रोजाना राशन, फल समेत सब्जियों के दाम में बदलाव हो रहा है.

सब्जीमंडी के दाम (रू/किलो)फुटकर के दाम (रु/किलो)
आलू 15 20
प्याज 35 40
खीरा 25 30
फ्रेंचबीन 60 70
कद्दू 15 20
शकरकंद 20 25
फूल गोभी 30 40
बंद गोभी 20 30
गाजर 40 60
लहसुन 89 100
अदरक 50 80
हरी मिर्च 50 60
शिमला मिर्च 30 40
बैगन 30 40
करेला 30 40
भिंडी 25 30
मूली 10 15
परवल 45 50
धनिया पत्ता 30 40
खाद्यान्नथोक के दाम (रू/किलो/L)फुटकर के दाम(रू/किलो/L)
मोटा उसना चावल 20 32
पतला उसना चावल 45 60
अरवा चावल 41 50
चना 74 80
काबली चना 77 85
मूंगफली 135 145
गेहूं 17 18
आटा 28 30
अरहर दाल 92 102
उड़द दाल 94 100
मूंग दाल 89 110
सरसों तेल 182 191
रिफाइंड 142 150
गुड़ 39 45
चीनी 41 44
फलमंडी के दाम (रू/किलो)फुटकर के दाम (रू/किलो)
कश्मीरी सेव 60 80
सेव 90 110
केला 40 50
संतरा 70 80
कीवी 25 रुपये प्रति पीस ---

ABOUT THE AUTHOR

...view details