खाद्य पदार्थों के दामों में हर दिन हो रहा बढ़ोतरी, जानिए रांची में सब्जियों के भाव - मंडी में सब्जियों के दाम
देश में महंगाई की मार से जनता परेशान है. खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसका असर लोगों पर पड़ रहा है. सब्जी की कीमतों में भी हर दिन उतार-चढ़ाव हो रहा है. जिसके कारण लोगों के किचन का जायका खराब हो रहा है.
सब्जी की कीमत
By
Published : Nov 26, 2021, 3:30 PM IST
रांची:बढ़ती महंगाई का असर सबसे ज्यादा मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन पर पड़ रहा है. खाद्य पदार्थों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर दिन सब्जी और फल के दामों में बदलाव हो रहा है. जिसका असर राजधानी रांची के थोक मंडी पंडरा में देखने को मिल रहा है. पंडरा बाजार से ही फुटकर दुकानदार खाद्य पदार्थ बाकी मंडियों में ले जाते हैं.
मंडी में फल के दाम (प्रति किलो) फुटकर के दाम (प्रति किलो)
फल
मूल्य
सेव
90-110 रुपये
केला
40-50 रुपये
संतरा
70-80 रुपये
कीवी
25 रुपये पीस
खाद्य पदार्थों का थोक के दाम (प्रति किलो) फुटकर के दाम (प्रति किलो)
मोटा उसना चावल
27 रुपये
पतला उसना चावल
49-55 रुपया
अरवा चावल
44 रुपये
गेहूं
17-18 रुपये
आटा
28- 30 रुपये
अरहर दाल
92-100 रुपये
उड़द दाल
94-100 रुपये
मूंग दाल
94-100 रुपये
सरसों तेल
182-190 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड
142-150 रुपये प्रति लीटर
गुड़
39-45 रुपये
चीनी
41-44 रुपये
सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम (प्रति किलो) फुटकर के दाम (प्रति किलो)