झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Market Price: खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी, जानिए रांची के मंडियों का हाल - price of vegetables in ranchi

खाद्य पदार्थों की कीमत लगातार बढ़ रही है. वहीं सब्जियों की कीमतों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आम जनता की जेब ढीली हो रही है. जबकि फल के दाम भी लगातार आसमान छू रहे हैं.

Jharkhand Market Price
महंगाई की मार

By

Published : Nov 30, 2021, 9:40 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन में कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया. जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है. वहीं अब लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. खाद्य पदार्थ की कीमत एक तरफ दोगुना बढ़ गया है. वहीं दूसरी तरफ सब्जियों की कीमत में भी बाजार में आग लगी हुई है. कल तक 10 से 20 रुपये किलो मिलने वाली सब्जी अब 50 रुपये में बिक रहा है. वहीं फल की कीमत भी बाजार में कम नहीं हो रही है.

इसे भी पढ़ें:Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में बढ़ोतरी, 50 हजार के पास पहुंचा सोना


सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी


सब्जियों की कीमत में उछाल आने का कई कारण माना जा रहा है. पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से किसानों के खेतों में लगी सब्जियां भी बर्बाद हो गई. जिसके कारण कई सब्जियां दूसरे राज्यों से मंगानी पड़ रही है. लगातार सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी होने से लोगों की थाली से सब्जी गायब होने लगी है.


फल मंडी के दाम (प्रति किलो)

फल मूल्य
सेव 90-110 रुपये
केला 40-50 रुपये
संतरा 70-80 रुपये
कश्मीर सेव 60-80 रुपये
कीवी 25 रुपये पीस



सब्जी मंडी के दाम (प्रति किलो) और फुटकर (प्रति किलो)

आलू 15-20 रुपये
प्याज 35-40 रुपये
नया आलू 39 रुपये
खीरा 25-30 रुपये
फ्रेंचबीन 60-70 रुपये
कद्दू 15-20 रुपये
सकरकंद 20-25 रुपये
फूल गोभी 30-40 रुपये
बंद गोभी 20-30 रुपये
गाजर 40-60 रुपये
लहसुन 89-100 रुपये
अदरक 50-80 रुपये
हरी मिर्च 50-60 रुपये
शिमला मिर्च 30-40 रुपये
बैगन 30-40 रुपये
करेला 30-40 रुपये
भिंडी 25-30 रुपये
मूली 10-15 रुपये
परवल 45-50 रुपये
धनिया पत्ता 30-40 रुपये



खाद्यान्न के थोक में दाम (प्रति किलो) और फुटकर

मोटा उसना चावल 29-32 रुपये
पतला उसना चावल 45-60 रुपये
अरवा चावल 44-50 रुपये
गेहूं 17-18 रुपये
आटा 28- 30 रुपये
अरहर दाल 92-100 रुपये
उड़द दाल 94-100 रुपये
मूंग दाल 89-100 रुपये
सरसों तेल 182-191 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड 142-150 रुपये प्रति लीटर
गुड़ 39-45 रुपये
चीनी 41-44 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details