Jharkhand Market Price: खाद्य पदार्थों के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी, जानिए रांची के मंडियों का हाल - price of vegetables in ranchi
खाद्य पदार्थों की कीमत लगातार बढ़ रही है. वहीं सब्जियों की कीमतों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. जिससे आम जनता की जेब ढीली हो रही है. जबकि फल के दाम भी लगातार आसमान छू रहे हैं.
महंगाई की मार
By
Published : Nov 30, 2021, 9:40 PM IST
रांची: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन में कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया. जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है. वहीं अब लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. खाद्य पदार्थ की कीमत एक तरफ दोगुना बढ़ गया है. वहीं दूसरी तरफ सब्जियों की कीमत में भी बाजार में आग लगी हुई है. कल तक 10 से 20 रुपये किलो मिलने वाली सब्जी अब 50 रुपये में बिक रहा है. वहीं फल की कीमत भी बाजार में कम नहीं हो रही है.
सब्जियों की कीमत में उछाल आने का कई कारण माना जा रहा है. पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से किसानों के खेतों में लगी सब्जियां भी बर्बाद हो गई. जिसके कारण कई सब्जियां दूसरे राज्यों से मंगानी पड़ रही है. लगातार सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी होने से लोगों की थाली से सब्जी गायब होने लगी है.
फल मंडी के दाम (प्रति किलो)
फल
मूल्य
सेव
90-110 रुपये
केला
40-50 रुपये
संतरा
70-80 रुपये
कश्मीर सेव
60-80 रुपये
कीवी
25 रुपये पीस
सब्जी मंडी के दाम (प्रति किलो) और फुटकर (प्रति किलो)