Jharkhand Market Price: हरी सब्जियों की कीमत में कमी से आम लोगों को थोड़ी राहत, जानिए रांची के बाजारों में खाद्य पदार्थों के भाव - price of peas
बढ़ती महंगाई से आम लोगों का बुरा हाल है. हालांकि रांची में हरी सब्जियों के दाम में थोड़ी गिरावट आई जिससे लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली.
food grains price in jharkhand
By
Published : Dec 11, 2021, 3:32 PM IST
रांची: बढ़ती महंगाई का लोगों आम जीवन पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, खासकर मध्यम परिवार के लोगों पर महंगाई का सबसे ज्यादा बोझ देखने को मिल रहा है. रांची में हरी सब्जियों की कीमत में थोड़ी कमी जरूर है. लेकिन खाद्य पदार्थ की बात करें तो तेल और दाल की कीमत लगातार आसमान छू रही है.
रांची में सब्जियों की कीमत
रांची के अलग-अलग सब्जी मंडियों में सब्जी की कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है. रांची में सब्जियों के दर इस प्रकार हैं. हरी सब्जियों की कीमत में थोड़ी कमी इसलिए बाजारों में देखने को मिल रही है क्योंकि अब आसपास के क्षेत्र सब्जी लोकल बाजार तक पहुंच रही है.