Jharkhand Market Price: खाद्य पदार्थों की कीमतों में हर दिन इजाफा, जानिए रांची में बाजारों के हाल - रांची में खाद्य पदार्थों की कीमत
महंगाई की मार से आम जनता परेशान है. हर दिन खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. रांची में खाद्य पदार्थों की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है. सरसों तेल भी लगभग दो सौ रुपये तक पहुंच गई है. जिससे आम जनता की जेब पर असर पड़ रहा है.
बढ़ती महंगाई
By
Published : Dec 7, 2021, 12:54 PM IST
|
Updated : Dec 7, 2021, 1:43 PM IST
रांची: कोरोना महामारी के दौरान उत्पन्न हुए आर्थिक मंदी से अभी लोग उबर नहीं पाए हैं. वहीं दूसरी तरफ महंगाई ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. खाद्य पदार्थों समेत तमाम चीजों के कीमतों में प्रतिदिन कुछ ना कुछ बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी रांची में भी महंगाई से जनता परेशान है. खाद्य पदार्थों की कीमतों में रोजाना वृद्धि हो रही है. फल और सब्जियों की कीमत में प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है. इसका कई कारण माना जा रहा है. एक तो पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमत और दूसरी मौसम की मार से खाद्य पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी हो रही है.
रांची में फलों की कीमत
रांची के खुदरा बाजारों में फलों के दर में बहुत उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिलते हैं. रांची में फलों की कीमत कुछ इस प्रकार हैं.
फल
मूल्य
सेव
100-120 रुपये
काश्मीरी सेव
90-100 रुपये
अनार
100-120 रुपये
केला
45-50 रुपये
संतरा
50-70 रुपये
कीवी
20-25 रुपये पीस
रांची में सब्जियों के दर
रांची के अलग-अलग सब्जी मंडियों में सब्जी की कीमतों में अंतर दिखते हैं. रांची में सब्जियों के दर इस प्रकार हैं.
आलू
17-20 रुपये
नया आलू
39 रुपये
प्याज
35-40 रुपये
खीरा
25-30 रुपये
फ्रेंचबीन
60-70 रुपये
कद्दू
15-20 रुपये
फूल गोभी
30-40 रुपये
बंद गोभी
20-30 रुपये
गाजर
40-60 रुपये
लहसुन
89-100 रुपये
अदरक
50-80 रुपये
हरी मिर्च
50-60 रुपये
शिमला मिर्च
30-40 रुपये
बैगन
20-30 रुपये
करेला
30-40 रुपये
भिंडी
25-30 रुपये
मूली
10-15 रुपये
परवल
40-45 रुपये
धनिया पत्ता
30-40 रुपये
सकरकंद
20-25 रुपये
रांची में खाद्यान की कीमत
रांची के मंडी में खाद्यान की कीमत में कुछ चीजों को छोड़कर कई चीजों के भाव में इतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं. शनिवार को रांची के खाद्यान की कीमत इस प्रकार हैं.