Jharkhand Market Price: झारखंड में कम हुए तेल और सब्जियों के दाम, जानिए क्या है आज का बाजार भाव - food grains price in jharkhand
झारखंड में तेल और सब्जियों के दाम में थोड़े कम हुए हैं. दाम कम होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. फल और खाद्यान्न के दाम अब भी जस के तस बने हुए हैं.
झारखंड मार्केट
By
Published : Jul 7, 2022, 11:26 AM IST
रांची: पिछले कई महीनों से महंगाई से त्रस्त झारखंड के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. तेल और सब्जियों के दाम में कमी से लोग जहां खुश हैं. वहीं खाद्यान्न और फल के दाम अब भी जस के तस बने हुए है. खुदरा दुकानदार जल्द ही इन चीजों के दाम में भी कमी की उम्मीद जता रहे हैं. झारखंड के बाजार में सब्जी, फल और खाद्यान्न का आज का रेट क्या है आइए जानते हैं.