झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Jharkhand Market Price: झारखंड में महंगाई से लोग परेशान, जानिए क्या है बाजार का क्या है हाल

बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं. खाने पीने के चीजों के दाम में लगभग हर रोज बढ़ोतरी हो जाती है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में फल, सब्जी और खाद्यान्नों के दाम में क्या बदलाव हुए हैं.

food grain price in jharkhand
food grain price in jharkhand

By

Published : Jul 5, 2022, 10:44 AM IST

रांची: झारखंड में मंहगाई (Inflation in Jharkhand) कम होने का नाम नहीं ले रही है. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस से लेकर खाने पीने के तमाम चीजों की बढ़ी हुई कीमत से लोग परेशान हैं. इधर बीते कुछ दिनों में अंडे, चावल और टमाटर के दाम भी बढ़े हैं, जिसने लोगों को और परेशान कर दिया है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में फल, सब्जी और खाद्यान्नों के दाम क्या हैं.

झारखंड में सब्जी के दाम (रुपये प्रति किलो)

नींबू 2 रुपए पीस
खेक्सा 30-40 रुपये
बोदी 10-15 रुपये
कच्चा आम 40-50 रुपये
कटहल 20-25 रुपये
नेनुआ 10-15 रुपये
झिंगी 10-15 रुपये
टमाटर 35-40 रुपये
आलू 12-16 रूपये
प्याज 18-20 रुपये
फूल गोभी 10-15 रुपये
बंद गोभी 10-20 रुपये
गाजर 20-25 रुपये
खीरा 15-20 रुपये
फ्रेंचबीन 35-40 रुपये
लहसुन 40-60 रुपये
अदरक 40-60 रुपये
हरी मिर्च 50-70 रुपये
कद्दू 10-15 रुपये
शिमला मिर्च 45-50 रुपये
बैगन 10-15 रुपये
करेला 15-20 रुपये
भिंडी 10-15 रुपये
मूली 15-20 रुपये
परवल 30-35 रुपये
धनिया पत्ता 50-60 रुपये
पालक साग 15-20 रुपये
रुगड़ा 250-300 रुपये


झारखंड में खाद्यान्न की कीमत (रुपये प्रति किलो)

मोटा उसना चावल 32-44 रुपये
पतला उसना 44-55 रुपये
मोटा अरवा चावल 29-31 रुपये
पतला अरवा चावल 44-54 रुपये
गेहूं 20 -22 रुपये
लोकल आटा 30-32 रुपये
स्पेशल आटा 37-40 रुपये
मूंगफली 120-140 रुपये
अरहर दाल 95-100 रुपये
उड़द दाल 92-100 रुपये
मूंग दाल 90-95 रुपये
चना 55-60 रूपये
गुड़ 45-50 रुपये
चीनी 40-45 रुपये
काबुली चना 82-90 रुपये
सरसों तेल 160 सलोनी, 165 हाथी, 170 इंजन रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड 155- 160 रुपये प्रति लीटर
अंडा 7-8 रुपये पीस


झारखंड में फलों के दाम (रुपये प्रति किलो)

लीची 80-90 रुपये
पका आम 90-100 रुपये
कश्मीर सेब 160 रुपये
इंपोर्टेड सेब 160-170 रुपये
अनार 100-120 रुपये
संतरा 80-90 रुपये
केला 50-60 दर्जन
कीवी 20-23 रुपये पीस
तरबूज 8-10 रुपये
खरबूज 30-40 रुपये
अंगूर 110-120 रुपये



ABOUT THE AUTHOR

...view details