Jharkhand Market Price: झारखंड में महंगाई से लोग परेशान, फलों और सब्जियों के दाम में लगी आग - Fruit price in Jharkhand market
झारखंड में सब्जियों के दाम में कमी नहीं होने से लोग परेशान है. फल और खाद्यान की कीमत में भी आग लगी हुई है. आइए जानते हैं झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की कीमत क्या है.
By
Published : Apr 29, 2022, 10:58 AM IST
रांची: झारखंड में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. खाने पीने की तमाम चीजों की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. खाने पीने के चीजों के दाम कम नहीं होने से लोग परेशान हैं. आईए देखते हैं रांची के बाजार में किन फलो और सब्जियों की कीमत कितनी है.