Jharkhand Market Price: झारखंड में महंगाई से लोग परेशान, कम नहीं हो रहे हैं फलों और सब्जियों के दाम
झारखंड में महंगाई से आम जनजीवन परेशान है. फल, सब्जी समेत खाने पीने के सभी चीजों के दाम कम नहीं हो रहे हैं. आइए जानते हैं झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की कीमत क्या है.
Jharkhand Market Price
By
Published : Apr 17, 2022, 12:32 PM IST
रांची: झारखंड में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. खाने पीने की तमाम चीजों की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. कल के मुकाबले आज के दामों को देखें तो फल सब्जी और खाद्यान्न के दाम स्थिर बने हुए है. खाने पीने के चीजों के दाम कम नहीं होने से लोग परेशान हैं. आईए देखते हैं रांची के बाजार में किन फलो और सब्जियों की कीमत कितनी है.