Jharkhand Market Price: झारखंड में कम हुए कई सब्जियों के दाम, लोगों को मिली महंगाई से राहत - ranchi news
झारखंड में सब्जियों के भाव में कमी से लोगों को राहत मिली है. आइए जानते हैं झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की कीमत क्या है.
By
Published : Apr 11, 2022, 10:57 AM IST
रांची: झारखंड में बढ़ती महंगाई से सभी परेशान हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सब्जियों की कीमतों में लगातार कमी से लोगों को राहत मिल रही है. भिंडी, करेला, नया आलू समेत कई ऐसी सब्जियां हैं जिनके भाव में कमी आई है. आज झारखंड के बाजार में किन सब्जियों को कितना भाव है आइए देखते हैं.