Jharkhand Market Price: झारखंड में महंगाई से थोड़ी राहत, कम हुए कई सब्जियों और फलों के दाम - price of vegetables in jharkhand
झारखंड में सब्जियों और फलों के दाम में थोड़ी कमी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. कई सब्जियों के दामों में कमी हुई है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की कीमत क्या है.
By
Published : Mar 31, 2022, 11:44 AM IST
रांची: झारखंड में महंगाई से हर कोई परेशान हैं. बाजार में खाद्यान्न के दाम जहां स्थिर बने हुए हैं वहीं फल और सब्जियों के दाम में थोड़ी कमी हुई है. सब्जियों में कटहल, बैगन, फ्रेंच बीन, लहसुन और कद्दू के दामों में जहां गिरावट देखी गई वहीं मंडी में खीरा और शिमला मिर्च का दाम बढ़ गया है. फलों की बात करें तो सेब, अनार, कीवी, अंगूर जैसे फल थोड़े सस्ते हुए हैं. आइए देखते हैं झारखंड के बाजारो में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों के क्या हैं लेटेस्ट रेट.