रांची: चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उन्हें कोर्ट ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में बेल दिया है. अदालत ने उनकी जेल की अवधि को देखते हुए यह माना कि उन्होंने अपनी आधी सजा काट ली है. इसी आधार पर चाईबासा निकासी मामले में जमानत दी गई है. लेकिन उन्हें अभी जेल में ही रहना पड़ेगा. क्योंकि दुमका निकासी मामले में जमानत नहीं दी गई है. देवघर से निकासी मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल गई है.
प्रशंसकों में खुशी
लालू यादव को चाईबासा निकासी मामले में बेल मिलने के बाद उनके प्रशंसकों में खुशी देखी जा रही है. लालू यादव के बड़े प्रशंसकों में सुरेंद्र यादव ने बताया कि जिस तरह से चाईबासा मामले में उनके नेता को बेल मिली है. उसी तरह दुमका मामले में भी जल्द से जल्द लालू जी को बेल मिलेगी और आने वाले समय में वह निर्दोष साबित होकर पूरी तरह से बरी हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में घोर लापरवाही, पानी के लिए तड़पकर कोरोना मरीज की मौत, अस्पताल प्रबंधन बेखबर
क्या कहा लालू के सेवादार ने
लालू यादव के सेवादार इरफान खान ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जल्द से जल्द दुमका मामले में भी दलितों और गरीबों के नेता लालू यादव को बेल मिल जाएगी. फिलहाल चाईबासा मामले में बेल मिलने से उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर देखी जा रही है.