झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चारा घोटाला: लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में 11 सितंबर को सुनवाई - चारा घोटाला की खबरें

चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में 11 सितंबर को सुनवाई होगी. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए 5 साल की सजा दी है.

Hearing on Lalu Yadav bail plea in Jharkhand High Court on September 11, Fodder Scam, news of lalu Yadav, 11 सितंबर को झारखंड हाई कोर्ट में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई, चारा घोटाला, लालू यादव की खबरें
लालू यादव

By

Published : Sep 9, 2020, 10:37 PM IST

रांची:बहुचर्चित चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में 11 सितंबर को सुनवाई होगी. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत में पूर्व में सुनवाई के दौरान 11 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई थी.

जानकारी देते अधिवक्ता धीरज कुमार
बीमारी का भी हवालाचाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दोषी मानते हुए 5 साल की सजा दी है. उनकी ओर से याचिका में बताया गया है कि आधी सजा पूरी कर ली गई है, इसलिए उन्हें जमानत दी जाए. इसके अलावा उन्होंने अपनी बीमारी का भी हवाला दिया है. बीमारी की वजह से उन्हें रिम्स में इलाज के लिए रखा गया है.

ये भी पढ़ें-नाले में युवक के बहने की घटना पर मेयर ने जताया दुख, कहा- राज्य सरकार लोगों की जिंदगी से कर रही खिलवाड़


5 साल की सजा दी गई है
चारा घोटाला में चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत से लालू प्रसाद को दो मामले में 5 साल की सजा दी गई है. लालू प्रसाद पर झारखंड में चारा घोटाला के 4 मामले चल रहे हैं, जिसमें से तीन मामले में सजा दी गई है. देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामला में उन्हें हाई कोर्ट से पूर्व में जमानत मिली हुई है, जबकि चाईबासा कोषागार निकासी मामले में 11 सितंबर को सुनवाई होगी और दुमका कोषागार निकासी मामले में अभी जमानत याचिका दायर नहीं की गई है. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामला पर सीबीआई की अदालत में सुनवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details