झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में आसमान से पुष्प वर्षा

झारखंड के दो कोविड-19 अस्पताल सीसीएल और रिम्स में कोरोना वायरस की जांच कर रहे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों और नर्सों का हेलीकॉप्टर के जरिए आसमान से पुष्प वर्षा कर हौसला बढ़ाने का काम किया गया. पूरे देश भर में तमाम कोविड-19 अस्पतालों में आसमान से सेना के जवानों द्वारा फूल बरसा कर हौसला बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इस दौरान तमाम नर्स डॉक्टर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीसीएल कोविड-19 परिसर के बाहर खड़े रहे.

Flowers Showers for Corona Warriors
कोविड-19 अस्पताल सीसीएल

By

Published : May 3, 2020, 12:09 PM IST

Updated : May 3, 2020, 7:33 PM IST

रांची: पूरे देश भर में रविवार को कोविड-19 अस्पताल में जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहां पर हेलीकॉप्टर के जरिए कोरोना वॉरियर्स नर्स, डॉक्टर और कोरोना संक्रमित मरीजों के हौसला अफजाई के लिए पुष्पवर्षा किया जा रहा है. इसी के तहत सीसीएल के कोविड-19 अस्पताल में पुष्प वर्षा कर कोरोना वॉरियर्स नर्स, डॉक्टर और कोरोना संक्रमित मरीजों का हौसला अफजाई किया गया. इस दौरान रांची जिला उपायुक्त राय महिमापत रे और सीसीएल कोविड-19 के नर्स और डॉक्टर मौजूद रहे.

देखिए पूरी खबर

झारखंड के दो कोविड-19 अस्पताल सीसीएल और रिम्स में कोरोना वायरस की जांच कर रहे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों और नर्सों का हेलीकॉप्टर के जरिए आसमान से पुष्प वर्षा कर हौसला बढ़ाने का काम किया गया. पूरे देश भर में तमाम कोविड-19 अस्पतालों में आसमान से सेना के जवानों द्वारा फूल बरसा कर हौसला बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इस दौरान तमाम नर्स डॉक्टर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीसीएल कोविड-19 परिसर के बाहर खड़े रहे. ऐसा पहली बार हो रहा है, जिसमें कोविड-19 अस्पतालों में पुष्प वर्षा कर सम्मान करने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:शीर्ष नक्सलियों की काली कमाई का निवेशक मनोज चौधरी गिरफ्तार, NIA ने कोलकाता से दबोचा

इस कार्य में वायु सेना, थल सेना अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं और कोविड-19 अस्पताल में काम कर रहे नर्स और डॉक्टरों का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पहली बार इस तरह से सम्मान मिलने का नर्स और डॉक्टर्स की आंखें नम हो गई है.

Last Updated : May 3, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details