नई दिल्ली/रांचीः अंडर 23 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ी शुरु से ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में झारखंड की झोली में पहला रजत पदक आया है. झारखंड के अंतरराष्ट्रीय स्तर के एथलीट फ्लोरेंस बारला ने रजत पदक जीता है.
अंडर 23 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप: 400 मीटर दौड़ में फ्लोरेंस बारला ने जीता रजत - भाटिया एथलेटिक्स अकादमी
नई दिल्ली में आयोजित पहले अंडर 23 राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड को रजत पदक मिला है. फ्लोरेंस बारला ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है.
चार सौ मीटर रेस में पहला स्थान आंध्र प्रदेश की एथलीट दांती ने हासिल किया है और कांस्य पदक हरियाणा की नैंसी को मिला है. फ्लोरेंस के रचत पदक जीतने पर झारखंड के खेल प्रेमियों और एथलेटिक संघ के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की है. फ्लोरेंस बारला बोकारो में भाटिया एथलेटिक्स अकादमी में प्रशिक्षण ले रही है. फ्लोरेंस पहले जेएसएसपीएस की प्रशिक्षु खिलाड़ी रह चुकी हैं.
कोरोना काल के बाद धीरे धीरे विभिन्न क्षेत्रों के साथ खेल जगत में भी रौनक लौटने लगी है. इसी कड़ी में देशभर में कई आयोजन भी हो रहे हैं. झारखंड के सिमडेगा में राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है तो वहीं आईपीएल समेत कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल के आयोजन विभिन्न देशों में शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और अपने हुनर का बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.