झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

25 मई से शुरू हो सकती हैं रांची से विमान सेवाएं, एयरपोर्ट प्रशासन ने पूरी की तैयारी - flights from Ranchi

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने बुधवार को कहा कि घरेलू यात्री उड़ानों को 25 मई से क्रमिक तरीके से बहाल किया जाएगा. वहीं रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमान चलाने को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

flight services from ranchi during lockdown
रांची से विमान सेवाएं

By

Published : May 21, 2020, 2:17 PM IST

रांची: कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए देश में सभी विमान सेवाएं बंद कर दिए गए हैं. जिसके बाद डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसिल कर दिए गए थे. लेकिन पिछले दिनों नागरिक उड्डयन मंत्री के दिशा-निर्देश को देखते हुए 25 मई से कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने की बात कही जा रही है. इसे लेकर रांची एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं ताकि कुछ निर्देश मिलते हैं तो रांची एयरपोर्ट पर कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट्स का परिचालन शुरू किया जा सके.

वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट

पिछले दिनों नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया है कि 25 मई से कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू कर दिए जाएंगे. इसके आलावा मंत्रालय से सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. एयरपोर्ट बिल्डिंग में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी सभी तैयारियां कर ली गई है. एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय से विमान सेवा शुरू करने की अनुमति मिलती है, तो उसको लेकर हम लोगों ने सभी तैयारियां कर ली हैं.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: निर्माण क्षेत्र पर कोरोना का प्रहार, झारखंड को करीब 3,000 करोड़ का नुकसान

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से प्रतिदिन 30 विमान उड़ान भरती हैं, जो देश के विभिन्न राज्यों को जाती हैं. यहां से लगभग प्रति माह डेढ़ लाख से दो लाख लोगों का आवागमन होता है. कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. जिससे राज्य और देश को काफी राजस्व का नुकसान भी सहना पड़ रहा है, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर विमान की सेवाएं लगातार बंद पड़ी हुई हैं. अब यह देखना होगा कि उड्डयन मंत्रालय के दिशा निर्देश के बाद रांची एयरपोर्ट से कितनी विमान सेवा शुरु की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details