रांची: कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए देश में सभी विमान सेवाएं बंद कर दिए गए हैं. जिसके बाद डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसिल कर दिए गए थे. लेकिन पिछले दिनों नागरिक उड्डयन मंत्री के दिशा-निर्देश को देखते हुए 25 मई से कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करने की बात कही जा रही है. इसे लेकर रांची एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं ताकि कुछ निर्देश मिलते हैं तो रांची एयरपोर्ट पर कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट्स का परिचालन शुरू किया जा सके.
पिछले दिनों नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया है कि 25 मई से कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू कर दिए जाएंगे. इसके आलावा मंत्रालय से सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए कुछ नियम भी बनाए गए हैं. एयरपोर्ट बिल्डिंग में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी सभी तैयारियां कर ली गई है. एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय से विमान सेवा शुरू करने की अनुमति मिलती है, तो उसको लेकर हम लोगों ने सभी तैयारियां कर ली हैं.