झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पेपरलेस होगा FJCCI का चुनाव, स्वच्छता को लेकर दिए जा रहे संदेश

राजधानी में रविवार को एफजेसीसीआई का 55वां चुनाव होगा. इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. चेंबर पेपरलेस चुनाव संपन्न कराकर चुनाव के साथ स्वच्छता के प्रति संदेश देने का काम करेगी.

FJCCI का चुनाव को लेकर तैयारी

By

Published : Sep 7, 2019, 2:20 PM IST

रांची: फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का 55वां चुनाव रविवार को होना है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस चुनाव में खास बात ये रहेगी कि चेंबर पेपरलेस चुनाव संपन्न कराकर स्वच्छता के प्रति एक नया संदेश देने का काम करेगा.

देखें पूरी खबर

चुनाव समिति के को-चेयरमैन पवन शर्मा ने इसकी जानकारी शनिवार को मतदान स्थल मारवाड़ी भवन में दी. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में लगभग 3500 सदस्य हैं, जो सुबह 9:00 बजे से 5:30 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे. 5:30 बजे तक मतदान स्थल के अंदर रहने वाले सदस्य वोट कर पाएंगे. जबकि उसके बाद किसी की इंट्री नहीं होगी.

चुनाव के लिए बनाए गए 30 बूथ
उन्होंने बताया कि इस बार चुनाव पेपरलेस होगा और हर मतदाता के लिए पासवर्ड के माध्यम से वोटिंग की व्यवस्था की जाएगी. जिसके लिए 30 बूथ बनाए गए हैं और 15 कंप्यूटर के माध्यम से वोटिंग प्रक्रिया को पेपरलेस बनाया जाएगा. इसके लिए सभी सदस्यों को बूथ नंबर की जानकारियां मैसेज से दी गई हैं.

ये भी पढ़ें-फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर CID बन कर करते हैं लूटपाट, तलाश में जुटी पुलिस

सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
चेंबर के चुनाव में 46 सदस्यों का चुनाव होना है. जिसके बाद उनके द्वारा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. वहीं, 46 में सिर्फ एक महिला कैंडिडेट पूजा ढाढा हैं. वहीं उन्होंने बताया कि सुरक्षा दृष्टि से पुलिस प्रशासन की व्यवस्था रहेगी. साथ ही एसडीओ और नगर निगम को इस चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चेंबर के द्वारा आग्रह किया गया है. जिस पर आश्वासन मिला है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे और नगर निगम की टीम साफ सफाई पर विशेष ध्यान देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details