रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का खाका रांची पुलिस और राज्य पुलिस मुख्यालय ने तैयार कर लिया है. प्रधानमंत्री 20 जून की शाम रांची आएंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 18 जून से ही रांची में तकरीबन पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी.
जवानों की तैनाती
रांची पुलिस ने पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर आईजी अभियान को भेजा है. सुरक्षा में नौ आईपीएस अधिकारी, 51 डीएसपी, 133 इंस्पेक्टर, 627 दारोगा और जमादार, 2545 लाठीधारी जवानों, 872 सशस्त्र बलों और 359 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को 18 जून की शाम तक प्रतिनियुक्त करने की मांग पुलिस मुख्यालय से की गई है.
कहां क्या होंगे सुरक्षा इंतजाम
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में दो कारकेड होंगे. प्रत्येक कारकेड की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एक-एक आईपीएस अधिकारियों की होगी. रांची एयरपोर्ट पर पूरी सुरक्षा के प्रभार में एक एसपी होंगे. एयरपोर्ट पर दो डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर, 42 दारोगा-जमादार, 180 लाठीधारी और 107 सशस्त्र जवानों की तैनाती होगी. एयरपोर्ट पर एक बम डिस्पोजल यूनिट, दो यूनिट आंसू गैस, एक कंपनी रैप की तैनाती होगी.