झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PM रांची में करेंगे योग, सुरक्षा में रहेंगे 5000 से अधिक जवान, 20 जून से शहर के सभी रास्ते सील - योग दिवस

21 जून योग दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में योग करेंगे. पीएम 20 जून की शाम को ही रांची पहुंच जाएंगे. उनकी सुरक्षा में पांच हजार जवान तैनात रहेंगे.

पीएम मोदी

By

Published : Jun 15, 2019, 10:11 AM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था का खाका रांची पुलिस और राज्य पुलिस मुख्यालय ने तैयार कर लिया है. प्रधानमंत्री 20 जून की शाम रांची आएंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 18 जून से ही रांची में तकरीबन पांच हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी.

जवानों की तैनाती
रांची पुलिस ने पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर आईजी अभियान को भेजा है. सुरक्षा में नौ आईपीएस अधिकारी, 51 डीएसपी, 133 इंस्पेक्टर, 627 दारोगा और जमादार, 2545 लाठीधारी जवानों, 872 सशस्त्र बलों और 359 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को 18 जून की शाम तक प्रतिनियुक्त करने की मांग पुलिस मुख्यालय से की गई है.

कहां क्या होंगे सुरक्षा इंतजाम
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में दो कारकेड होंगे. प्रत्येक कारकेड की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एक-एक आईपीएस अधिकारियों की होगी. रांची एयरपोर्ट पर पूरी सुरक्षा के प्रभार में एक एसपी होंगे. एयरपोर्ट पर दो डीएसपी, पांच इंस्पेक्टर, 42 दारोगा-जमादार, 180 लाठीधारी और 107 सशस्त्र जवानों की तैनाती होगी. एयरपोर्ट पर एक बम डिस्पोजल यूनिट, दो यूनिट आंसू गैस, एक कंपनी रैप की तैनाती होगी.

राजभवन में प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे
राजभवन में प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे, वहां भी एक बम डिस्पोजल स्क्वायड, एक यूनिट आंसू गैस और रैप की एक कंपनी की तैनाती होगी. प्रभात तारा मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर सर्वाधिक तीन आईपीएस की तैनाती रहेगी. कार्यक्रम स्थल में 60 प्रवेश द्वार बनेगें. सभी द्वारों पर एक-एक डीएफएमडी लगा होगा. मौके पर दो यूनिट बम डिस्पोजल स्क्वायड, चार यूनिट आंसू गैस, दो कंपनी रैप और दो कंपनी रैफ की तैनाती होगी.

ये भी पढ़ें-थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, रात के एक बजे प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी

शहर होगा सील, हर रोज एंटी क्राइम चेकिंग अभियान
प्रधानमंत्री के दौरे के पहले रांची में रोजाना एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलेगा. अभियान के दौरान शहर के सभी होटलों, लॉज में पुलिस जांच करेगी. वहीं 20 जून को शहर में प्रवेश के सभी रास्ते सील किए जाएंगे. शहर में बाहर से आने वाले प्रत्येक रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details