झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मॉब लिंचिंग के विरोध के बहाने करते थे लूट, 5 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

रांची के कोतवाली पुलिस ने शहर में छिनतई करने वाले 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पांचों पर महिलाओं और छात्राओं से पर्स और मोबाइल छीनतई का आरोप है, साथ ही पुलिस गिरफ्त में आने के बाद इन बदमाशों ने कुबूल किया है कि ये लोग मॉब लिंचिंग के विरोध के बहाने भीड़ का सहारा लेकर लोगों से लूटपाट भी करते थे. पुलिस ने चारों का फोटो जारी कर दिया है.

मॉब लिंचिंग के विरोध के बहाने करते थे लूट

By

Published : Aug 8, 2019, 7:20 PM IST

रांची:कोतवाली पुलिस ने शहर में महिलाओं और छात्राओं से छिनतई करने वाले 5 अपराधियों को धर दबोच लिया है. इन अपराधियों ने 2 दिन पहले रांची के कोतवाली इलाके से एक छात्रा का पर्स और मोबाइल छीन लिया था. मामले के अनुसंधान में पुलिस ने जब इन्हें गिरफ्तार किया तो कई मामलों का खुलासा हुआ है. इन अपराधियों ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ निकाली गई रैली के दौरान हुई हिंसा में आम लोगों के साथ लूटपाट की वारदातों को भी अंजाम दिया था.

संप्रदायिक हिंसा फैलाने के भी हैं आरोपी

रांची के कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि ये पांचों अपराधी बेहद शातिर हैं. पिछले महीने मॉब लिंचिंग के विरोध में निकाली गई रैली के बाद देर रात रांची के एकरा मस्जिद के पास भीड़ में कई लोगों के साथ मारपीट की गई थी. इस घटना में एक युवक को चाकू भी मार दिया गया था. वहीं दर्जनों लोगों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस के जांच में यह पता चला है कि लूटपाट करने में ये अपराधी भी शामिल थे.

कैसे आये गिरफ्तर में

6 जुलाई को रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में बड़ा तालाब के पास एक छात्रा से मोबाइल छीन कर उसे धक्का मार दिया था. लेकिन इस दौरान छात्रा ने अपराधियों के वैन का नंबर नोट कर लिया और उसे कोतवाली पुलिस को दे दिया. वाहन के जांच के क्रम में कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को धर दबोचा. जिसके बाद पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कई छिनतई के कांडो का खुलासा किया.

पूछताछ के दौरान ही यह भी खुलासा हुआ कि एकरा मस्जिद के पास हुए उपद्रव और मारपीट की वारदात का फायदा उठाते हुए इन अपराधियों ने आम लोगों के साथ लूटपाट किया था. रांची पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन्हीं अपराधियों के द्वारा निशा कुमारी नाम की छात्रा के साथ भी लूटपाट किया गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निशा ने इन्हीं अपराधियों की पहचान की थी.

कौन कौन हुआ गिरफ्तार

रांची पुलिस ने छिनतई के मामलों में मोहम्मद आसिफ उर्फ राज, सुमानी उर्फ ललका, मोहम्मद आफताब और मुजाहिद अख्तर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक चोरी का महिंद्रा पिकअप वैन, लूटा हुआ कई मोबाइल और चोरी के सामान बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार इन चार अपराधियों ने शहर में कई चोरी, डकैती, लूट, मोटरसाइकिल चोरी और पॉकेट मारी की वारदातों को अंजाम दिया है.

पुलिस ने जारी किया तस्वीर

रांची पुलिस ने चारों अपराधियों के तस्वीरें भी जारी किया है. ताकि आगे भी अगर ये किसी वारदात को अंजाम देते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जा सके. हालांकि पुलिस की कोशिश है कि जितने आरोप इन अपराधियों पर हैं उनको कोर्ट में साबित कर इन्हें सजा दिलाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details