झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कुख्यात जेठा कच्छप के भाई सहित पांच पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार

रांची पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. ये उग्रवादी जमीन कारोबारी से रंगदारी वसूलने पहुंचे थे.

PLFI militants
PLFI militants

By

Published : Oct 30, 2021, 8:41 PM IST

रांची:पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए पांच उग्रवादियों को रांची के खरसीदाग इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में जेल में बंद कुख्यात जेठा का भाई भी शामिल है. गिरफ्तार उग्रवादी एक जमीन कारोबारी से रंगदारी वसूलने आए थे उसी दौरान उन्हें धर दबोचा गया.

राजधानी के ग्रामीण इलाके में धमक
उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के द्वारा रांची के ग्रामीण इलाकों में लगातार पैठ बनाने की कोशिश की जा रही है. इसके तहत छोटे छोटे कारोबारियों से भी पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की डिमांड की जा रही है. खासकर जमीन कारोबारी पीएलएफआई के निशाने पर हैं. खरसीदाग इलाके में जमीन कारोबारी से पीएलएफआई के उग्रवादियों ने प्रति डिसमिल 2 लाख की रंगदारी की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर उग्रवादियों के द्वारा जमीन पर आकर कारोबारी को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.

ये भी पढ़ें:विदेशी हथियार से लाल आतंक को मिल रही मजबूती, पुलिस परेशान

पुलिस ने जाल बिछा कर दबोचा
जमीन कारोबारी ने पुलिस को उग्रवादियों के संबंध में जानकारी दी थी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक बार फिर से पीएलएफआई के कुछ उग्रवादी कारोबारी को डराने धमकाने के लिए जमीन पर पहुंचे हैं, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके से पांच उग्रवादियों को धर दबोचा. गिरफ्तार उग्रवादियों में जेम्स एक्का, महादेव कच्छप, गोपी नायक और संतोष कच्छप और सिकंदर महतो शामिल हैं. गिरफ्तार महादेव कुख्यात उग्रवादी जेठा कच्छप का भाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details