रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के विशु भगत मेमोरियल महिला कॉलेज के पास बेड़ो मांडर मार्ग पर लगभग छह बजे दो बाइक की आपस में हुई भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ऑटो से इलाज के लिए बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
दो बाइक की सीधी टक्कर
जानकारी के अनुसार, घायलों में बाइक पर सवार डालु टोप्पो 19 वर्ष, अजय टोप्पो 17 वर्ष और सावित्री टोप्पो 18 वर्ष तीनों प्रयागो गांव निवासी हैं. बेड़ो साप्ताहिक से अपने घर जा रहे थे. वहीं, दूसरी बाइक पर कनभीठा उचरी मांडर निवासी किशोर उरांव 18 वर्ष, पिता करमा उरांव और महादेव उरांव 25 वर्ष पिता सोमे उरांव मांडर से बेड़ो आ रहे थे.