रांची: बेड़ो पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इनकी निशानदेही पर चोरी के 6 मोटरसाइकिल और स्कूटी पुलिस ने बरामद किया है. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नौशाद आलम ने बेड़ो थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर दी.
ये भी पढ़ें-रांची में जमीन कारोबारी की हत्या करने आये थे अपराधी, पुलिस हथियार के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेड़ो थाना क्षेत्र के टेरो बेसिक स्कूल के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर स्कूटी सवार स्कूटी छोड़कर भागने लगा. पुलिस बल ने खदेड़कर उसे पकड़ा. उसने अपना नाम दीपक उरांव बताया. जब उससे गाड़ी का कागजात मांगा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. आगे पूछताछ करने पर बताया कि गाड़ी चोरी की है. उसने अपने चोर गिरोह के सदस्यों का नाम बताया. जिसमें शंकर उरांव, मजीद अंसारी, अरुण उरांव और आकाश कच्छप शामिल है. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में लेकर निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चार मोटरसाईकिल और दो स्कूटी बरामद किया.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी पुलिस अधिक्षक ग्रामीण ने बताया कि गिरोह के सदस्य इतने शातिर हैं कि मोटरसाइकिल के लॉक को झटके से तोड़ कर और तार काटकर पांच मिनट में मोटरसाइकिल चोरी कर लेते हैं. चोरी की मोटरसाइकिल को बेच देते थे. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र में चोरी की घटना घटेगी. अभी छानबीन जारी है.