झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Kalu Lama Murder case: गैंगवार के 4 दिन बाद हत्याकांड का खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार - रांची गैंगवार में कालू की हत्या

रांची: मोरहाबादी मैदान में हुए गैंगवार में मारे कुख्यात कालू लामा की हत्या और रेकी करने में शामिल पांच अपराधियों को रांची पुलिस ने धर दबोचा है, गिरफ्तार अपराधियों में ज्ञान रंजन, संदीप उर्फ आशु ,सोनू कुरैशी, बिट्टू खान और रवीश शामिल है.

Kalu Lama Murder case
कालू लामा मर्डर केस

By

Published : Jan 31, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 9:44 PM IST

रांची: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास जैसे हाई सिक्योरिटी जोन माने जाने वाले इलाके में चार दिन पहले कुख्यात अपराधी कालू लामा हत्याकांड का पुलिस ने महज 4 दिनों के अंदर ही खुलासा कर दिया है. घटना में शामिल और वारदात को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रेकी करने वाले पांच अपराधियों को झारखंड और बिहार में छापेमारी कर धर दबोचा गया है. हालांकि कांड का मास्टरमाइंड लव कुश शर्मा और सोनू शर्मा अब भी फरार है.

ये भी पढ़ें- मोरहाबादी गैंगवार: लव कुश गिरोह का शूटर ज्ञान और आशु समेत चार अपराधी गिरफ्तार ,कालू लामा की हत्या में थे शामिल

वर्चस्व की लड़ाई में हत्या

वर्चस्व और सब्जी मार्केट के ठेका वसूली की वजह से लवकुश शर्मा और सोनू शर्मा के इशारे पर अपराधियों ने कालू लामा की हत्या की थी. हत्या करने के लिए शूटरों को तीन डिसमील जमीन और डेढ़ लाख रुपए सुपारी देने की लालच दी गई थी. रांची पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों गया के ज्ञान रंजन उर्फ ज्ञान प्रकाश व सोनू कुरैशी, हिमाचल के संदीप कुमार उर्फ आशु,खेलगांव के रविश भारद्वाज और एदलहातू के बिट्टू खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा के अलावा चार गोली व दो बाइक बरामद की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

एसएसपी ने दी पूरी जानकारी

पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि बीते 27 जनवरी को रांची गैंगवार में कालू की हत्या और उसके भाई राजू लामा और शुभम के घायल होने के बाद चार टीम का गठन किया गया था. सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में गठित टीम ने अपराधियों को घटना के चार दिन के भीतर दबोच लिया. एसएसपी ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने में अपराधी बिट्टू खान की भी भूमिका सामने आयी है. उसने कालू की रेकी करने में शूटरों की मदद की थी.

शूटरों ने पांच दिन की थी कालू की रेकी

एसएसपी ने बताया कि अपराधी कालू लामा की हत्या की योजना काफी पहले बन चुकी थी. लवकुश और सोनू शर्मा के इशारे पर शूटर उसकी रेकी घटना से पांच दिन पहले से कर रहे थे. कालू के घर से निकलने से लेकर उसके घर जाने तक की पूरी जानकारी शूटरों ने इकट्ठा कर ली थी. घटना से दो दिन पहले भी शूटरों ने कालू की हत्या करने का एटेम्ट लिया था. लेकिन कालू मोरहाबादी से निकल गया. इसी क्रम में 27 जनवरी को शूटर उसका पीछा कर रहे थे. मोरहाबादी मैदान के समीप मौका मिलते ही शूटरों ने उस पर फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढे़ं- रांची में गैंगवार का सीसीटीवी फुटेजः बेखौफ अपराधी खुलेआम लहरा रहे पिस्टल

लवकुश और सोनू ने की थी पूरी प्लानिंग

कुख्यात कालू लामा का अपराध की दुनिया में कद बढ़ता जा रहा था. मोरहाबादी सब्जी मार्केट का ठेका की वसूली हाथ से जाने के बाद लवकुश शर्मा गिरोह के लोग बौखला गए थे. लवकुश और सोनू शर्मा ने एक माह पहले कालू को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की. बिहार में इसकी प्लानिंग बनाने के बाद सोनू शर्मा ने अपराधी ज्ञान रंजन के जरिए शूटरों से संपर्क किया. शूटरों को जमीन और पैसे का लालच दिया गया. शूटर कालू को रास्ते से हटाने के लिए तैयार हो गए. इसी क्रम में कालू और उसके साथियों को पांच की संख्या में आए अपराधियों ने कालू और उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें कालू मारा गया.

ये भी पढे़ं- Gang War In Ranchi: लवकुश शर्मा गैंग ने दिया हाई सिक्योरिटी जोन में गैंगवार को अंजाम, सोनू शर्मा सहित गैंग की तलाश में पुलिस

रवीश ने अपने घर में रखा था शूटरों को

अपराधी रवीश भारद्वाज मूलरूप से गया का रहने वाला है. वर्तमान में वह खेलगांव थाना क्षेत्र के गाढ़ीगांव में किराए के मकान में रह रहा था. शर्मा गिरोह के सदस्य के रूप में वह काम किया करता था. इस वारदात को अंजाम देने आए शूटरों को उसने अपने घर में रखा था. खाने-पीने से लेकर सारे इंतजाम वह खुद कर रहा था. यहां तक कि घटना के दिन वह पुलिस की पल-पल की जानकारी वह शूटरों को फोन पर दे रहा था.

सोनू मंगवाता था संदीप से शराब

हिमाचल प्रदेश के संदीप उर्फ आशु और सोनू कुरैशी कुरियर ब्वाय के रूप में काम किया करता था. दोनो शराब की खेप पहुंचाया करते थे. इस एवज में प्रतिदिन उन्हें पांच-पांच सौ रुपए मिलता था. दोनो लवकुश और सोनू शर्मा को भी शराब दिया करते थे.अपराधी सोनू के पड़ोस में रहने वाले ज्ञान रंजन ने उन कुरियर ब्वॉय से संपर्क किया और उनसे कहा कि कुछ बड़ा काम करने से पैसा मिलेगा. जिसके बाद संदीप व सोनू तैयार हो गए. इसके बाद सोनू शर्मा ने उन्हें पूरी प्लानिंग बतायी.

Last Updated : Jan 31, 2022, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details