झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के कांके से 5 बच्चे लापता, तलाश में जुटे पुलिस और परिजन

रांची के कांके थाना क्षेत्र से पांच बच्चे रहस्मय ढंग से गायब हो गए हैं. इससे घर के सभी सदस्य काफी परेशान हैं. परिजनों ने कांके थाना में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस भी बच्चों की खोजबीन में जुटी है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 15, 2019, 9:37 AM IST

रांची: राजधानी के कांके थाना क्षेत्र से पांच बच्चे रहस्मय ढंग से गायब हो गए हैं. बच्चों के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर के सभी सदस्य बच्चों के लापता होने से काफी परेशान हैं.

कौन-कौन हैं गायब
कांके थाना क्षेत्र के वेटनरी कॉलोनी निवासी तीन बच्चे, ब्लॉक ऑफिस कैंपस का एक बच्चा और सेमर टोली गांव का एक बच्चा पिछले 3 से 4 दिनों से लापता है. इस मामले में बच्चों के अभिभावकों ने कांके थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

11 सितंबर से लापता
रांची वेटनरी कॉलेज निवासी इबनेजर कच्छप, राम कुमार महतो दोनों की उम्र 17 वर्ष और 15 वर्षीय अक्षय गाड़ी आपस में दोस्त हैं और ये 11 सितंबर से ही लापता हैं. इसी बीच इसका एक दोस्त जो ब्लॉक ऑफिस के पीछे रहता है 15 वर्षीय शुभम कुमार और प्रेम सागर मंडल भी 11 सितंबर से लापता है.

ये भी पढ़ें- लालू यादव के समर्थकों के लिए खुशखबरी, स्वास्थ्य में हो रहा तेजी से सुधार

नानी के घर रहकर पढ़ाई करता है
शुभम जेडीएम कॉलेज कांके रोड में 11वीं का छात्र है. वहीं सेमर टोली गांव निवासी 13 वर्षीय ऋतिक मुंडा जो अपनी नानी के घर पर रहकर पढ़ाई करता है 11 सितंबर से ये भी लापता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details