रांची:राजधानी रांची की पुलिस ने लापुंग थाना क्षेत्र में 24 जुलाई को हुई छात्रा हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस के अनुसार नाबालिग छात्रा के साथ पहले 5 लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. गैंगरेप के बाद आरोपियों ने नाबालिग की गला घोंटकर हत्या कर दी इसके बाद उसे पत्थर से कूच दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.
गैंगरेप के बाद की छात्रा की हत्या, नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार - jharkhand news
रांची में गैंगरेप के बाद हुई छात्रा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिसे ने नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:यहां हर पांचवे दिन एक व्यक्ति कर लेता है सुसाइड, तेजी से बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति
नाबालिग छात्रा के हत्या के बाद जब पुलिस को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो पता चला कि उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी का टास्क दिया था. टावर लोकेशन के माध्यम से पुलिस को सबसे पहले एक नाबालिग के बारे में सूचना मिली जो उस दिन छात्रा के खेत के पास देखा गया था. जब पुलिस ने नाबालिग को निरुद्ध किया और उससे पूछताछ की तो उसने यह स्वीकार कर लिया कि खेत में अकेला पाकर उसने अपने चार दोस्तों के साथ छात्रा के साथ गैंगरेप किया था. उसके शोर मचाने की वजह से उसकी हत्या कर दी थी.
निरुद्ध नाबालिग के बयान के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए लापुंग के ही रहने वाले बाकी चार आरोपियो रोशन होरो, सुखराम होरो, राहुल होरो और पवन होरो को भी गिरफ्तार कर लिया है. इन चारों ने नाबालिग के साथ मिलकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था और फिर उसकी हत्या कर दी थी.
क्या है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार नाबालिग अपनी छोटी बहन के साथ 24 जुलाई को अपने खेत में धान रोपनी करने के लिए गई थी. शाम 5 बजे के बाद जब धनरोपनी का काम बहुत कम बच गया, तब छात्रा ने अपनी छोटी बहन को बैलों को लेकर वापस जाने को बोला और यह भी कहा कि वो थोड़ा काम बाकी है उसे पूरा कर घर आ जाएगी. काफी देर तक जब छात्रा अपने घर नहीं लौटी तब परिजनों ने उसके मोबाइल पर कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से छात्रा को खोजना शुरू की गई. जिसके बाद छात्रा का शव उसके खेत से कुछ ही दूरी पर बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के उपर प्राथमिकी दर्ज की थी.