झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची:आरयू के पाठ्यक्रम में शामिल होगा फिट इंडिया कोर्स, वीसी ने की घोषणा - Ramesh Kumar Pandey

कुछ दिनों पहले खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. जहां इस फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत अब रांची विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जा रहा है. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा कि बहुत जल्द ही शामिल करने की घोषणा की है.

फिट इंडिया कोर्स को शामिल

By

Published : Aug 31, 2019, 3:30 PM IST

रांची: जिले के रांची विश्वविद्यालय में फिट इंडिया कोर्स को शामिल करने का निणर्य लिया गया है. रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कहा है कि बहुत जल्द इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. वहीं, फिट इंडिया से जुड़े अभियान के संबंध में क्लास वाइस विद्यार्थियों को जानकारी दी जाएगी. योगा जैसे कई विषय यहां संचालित किए जाएंगे और खेल से जुड़े हुए कई अन्य विषय को भी शामिल किया जाएगा.

देखें पूरी खबर


वहीं, योगा और फिटनेस व्यायाम के लिए जो कार्यक्रम है उसे लेकर जानकारी दी जाएगी. विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया जाएगा कि शिक्षक, विद्यार्थी और कर्मचारी अपने-अपने परिवार और समाज में इसको शामिल करें और जनआंदोलन का रूप दिया जाए. वहीं फिट इंडिया के तहत लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा.

ये भी देखें- लालू यादव से मिलेंगे तेजस्वी यादव, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा

मौके पर वीसी रमेश कुमार पांडे ने कहा कि अब खेल से जुड़े तमाम गतिविधियों को रांची विश्वविद्यालय अपना पाठ्यक्रम में शामिल करेगी. इसको लेकर तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details