रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को वित्त वर्ष 2019-20 का प्रथम अनुपूरक बजट पास किया गया. सोमवार से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन राज्य सरकार के संसदीय कार्य मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने 3908.63 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट सदन में पेश किया.
मंगलवार को सेकंड हाफ में कटौती प्रस्ताव पेश होने के बाद वाद विवाद में हिस्सा लेते हुए झामुमो के रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा है. वहीं बीजेपी के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य सरकार ने हर वित्त वर्ष में आवश्यकता के अनुरूप बजट का पैसा खर्च किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है और फूड प्रोडक्शन के क्षेत्र में राज्य आगे बढ़ा है.
सरकार ने सिंचाई में करोड़ों रुपए खर्च किए
बहस में हिस्सा लेते हुए जेएमएम के स्टीफन मरांडी ने कहा कि सुखाड़ पर सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है. गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिल रहा है. कांग्रेस के आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य सरकार का यह अंतिम अनुपूरक बजट है. उन्होंने कहा कि सरकार सिंचाई के मध्य में करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन किसानों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है.