झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन में देश में झारखंड को मिला पहला स्थान - ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार

इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का क्रियान्वयन उपलब्धि भरा रहा. पहले चरण में झारखंड राज्य ने 94.78% अंक के साथ देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि भारत सरकार के परफॉर्मेंस इंडेक्स के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लक्ष्य के विरुद्ध झारखंड राज्य ने सर्वाधिक 82.46% अंक के साथ देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

Pradhan Mantri Awas Yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

By

Published : Dec 22, 2020, 10:20 PM IST

रांची: कोरोना काल में भी इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का क्रियान्वयन विभागीय सचिव आराधना पटनायक के नेतृत्व में उपलब्धि भरा रहा. इसके तहत झारखंड राज्य में अब तक कुल 12,72,916 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें 7,42,117 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति के आकलन के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आवाससॉफ्ट में परफॉर्मेंस इंडेक्स तैयार किया है, जिसमें योजना की प्रगति के लिए 100 अंक निर्धारित किये गए है. वित्तीय वर्ष 2016-17 से अभी तक की प्रगति के आधार पर उत्तराखंड, झारखंड, सिक्किम और राजस्थान ने जो अंक प्राप्त किये हैं उसके तहत झारखंड में 90.24 अंक प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें:हावड़ा-रांची-हावड़ा के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन को मिली हरी झंडी, देखिए समय सारिणी

पहले चरण में झारखंड राज्य ने 94.78% अंक के साथ देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि भारत सरकार के परफॉर्मेंस इंडेक्स के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 के लक्ष्य के विरुद्ध झारखंड राज्य ने सर्वाधिक 82.46% अंक के साथ देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के क्रियान्वयन में झारखंड राज्य ने वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश में लगातार द्वितीय स्थान बरकरार रहा है, जबकि द्वितीय चरण में झारखंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. विभागीय सचिव आराधना पटनायक और जिलों के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त और विभागीय टीम के बीच परस्पर समन्वय के कारण ही यह उपलब्धि हासिल हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details