झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड पंचायत चुनाव 2022: पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न - गुमला में पंचायत चुनाव

First phase of Panchayat elections in Jharkhand today
झारखंड में पंचायत चुनाव

By

Published : May 14, 2022, 6:46 AM IST

Updated : May 14, 2022, 3:10 PM IST

15:08 May 14

पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. तीन बजे के कई बूथों पर लोगों की लाइन भी देखी गई.

14:32 May 14

1 बजे तक 56 फीसदी मतदान

झारखंड पंचायत चुनाव में 1 बजे तक 56 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पुष्टि की है.

11:49 May 14

11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

रांची: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 11 बजे तक 35 फीसदी वोटिंग, रांची के बुंडू में 39.2 फीसदी, सोनाहातू 31.2 फीसदी राहे में 34.8 फीसदी तमाड़ में 36.2 फीसदी मतदान हुआ है.

10:46 May 14

10:22 May 14

रामगढ़ प्रखंड के एक बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी हुए बेहोश,

रामगढ़ जिले के रामगढ़ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आलूबेड़ा के बूथ संख्या 60 के पीठासीन पदाधिकारी सिंहई गिरी ड्यूटी के क्रम में बेहोश हो गए.प्रखंड मुख्यालय से तत्काल वहां चिकित्सक भेजा गया है. अभी उनका इलाज चल रहा है.

09:51 May 14

झारखंड पंचायत चुनाव: सुबह 9 बजे तक 13 फीसदी मतदान

झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया. सुबह 9 बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ है. जिसमें रामगढ़ में 6 फीसदी, गोपीकांदर में 16.71 फीसदी, काठीकुंड में 9 फीसदी, शिकारीपाड़ा में 22 फीसदी है. गोड्डा 25 फीसदी, और हजारीबाग में 20.83 फीसदी मतदान हुआ है, चलकुसा में 17 फीसदी, बरकट्ठा में 19.05 फीसदी है.

09:33 May 14

तीन मतदान केंद्रों पर मतदान स्थगित

बोकारो के गोमिया प्रखंड स्वांग दक्षिणी मतदान केन्द्र संख्या 208,209 के पंचायत समिति सदस्य का मतदान स्थगित हो गया है. चतरा के प्रतापपुर ब्लॉक वार्ड संख्या 07 के वार्ड सदस्य का चुनाव स्थगित हो गया है. त्रुटिपूर्ण मतपत्र के कारण मतदान स्थगित किया गया है.

09:04 May 14

रांची के 4 प्रखंडों में मतदान

रांची के मतदान केंद्र का जायजा

झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज रांची के सात प्रखंड बुंडू,तमाड़,राहे और सोनाहातू में मतदान हो रहा है. पहले चरण में 57 पंचायत में 648 मतदान केंद्र पर दो लाख 43 हजार 235 वोटर जिला परिषद सदस्य,मुखिया,पंचायत समिति सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव करने के लिए वोटिंग कर रहे हैं. बुंडू प्रखंड के बारुहातु पंचायत के तिरोलडीह मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी है.

09:01 May 14

जमशेपुर में मतदान

कंट्रोल रूम से वोटिंग की निगरानी

जमशेदपुर में मतदान की जा रही है. जिले के कंट्रोल रूम से इसकी निगरानी की जा रही है.

08:26 May 14

देवघर के तीन प्रखंड में मतदान

देवघर में पंचायत चुनाव को लेकर मतदान के लिए लगी लंबी कतार है. लोग वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से लंबी लाइन में लगे हैं. देवघर के तीन जिलों देवीपुर देवघर और मोहनपुर में मतदान हो रहा है.

08:04 May 14

गिरिडीह में बोगस वोटिंग

गिरिडीह के बूथ संख्या 447 और 448 पर बोगस वोटिंग, दो गुटों में झड़प के बाद मौके पर पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम, पूरी घटना का अधिकारी ले रहे हैं संज्ञान

07:54 May 14

गुमला में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान, काफी संख्या में वोटिंग सेंटर पर पहुंचे मतदाता

गुमला में वोटरों की कतार

गुमला: जिले में गांव की सरकार चुनने के लिए पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है. गुमला के रायडीह, सिसई व भरनो में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान चल रहा है. मतदान केंद्रों पर ग्रामीण क्षेत्रों के भारी संख्या में महिला-पुरुष वृद्ध युवा- युवती मतदाता पहुंच कतार में खड़े होकर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं.

07:52 May 14

लोहरदगा में लोकतंत्र का उत्साह, शांति पूर्ण रुप से मतदान शुरू

लोहदगा में वोटिंग

लोहरदगा में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव के तहत शनिवार को अपने तय समय से मतदान प्रारंभ हो गया. सूरज की पहली किरण के साथ ही मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर कतारबद्ध होना प्रारंभ हो गए थे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत लोहरदगा जिले के किस्को और पेशरार प्रखंड के कुल 171 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है. पहले चरण में कुल 66410 मतदाता चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं.

07:39 May 14

पाकुड़ में वोटरों की लंबी कतार

पाकुड़ में वोटिंग शुरू, हीरानंदपुर पंचायत में बूथ नंबर 6 पर मतदान शुरू, मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार

07:03 May 14

पलामू में वोटिंग

पलामू में पंचायत चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू, पलामू में मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार

06:36 May 14

झारखंड में पंचायत चुनाव

पलामू में वोटिंग को लेकर उत्साह

रांची: झारखंड में आज (14 मई) से चार चरण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू हो गया है. पहले चरण में कुल 21 जिलों के 72 प्रखंडों के कुल 9,819 पदों के लिए चुनाव होंगे. पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी में चुनाव नहीं होंगे. चारों चरण के लिए वोटरों की कुल संख्या 1,96,16,504 है. मतदान केंद्रों की कुल संख्या 53,480 है. इनमें संवेदनशील बूथों की कुल संख्या 22,961 है. अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 17,698 है. मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगा.

राज्य के 21 जिलों में पहले चरण की वोटिंग हो रही है. इसके तहत रांची के अलावा दुमका, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले में चुनाव संपन्न संपन्न होंगे. पहले चरण में जिला परिषद सदस्य के 146 पदों में अनुसूचित जाति के 15, अनुसूचित जनजाति के 60, अनारक्षित के 71 पद शामिल है. पहले चरण के चुनाव में महिलाओं के लिए 85 सीट आरक्षित हैं, जो कुल पद का 58.22% है. महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट कोटिवार आरक्षित है.

21 जिलों की प्रखंडवार स्थितिः रांची जिला के बुंडू, राहे, सोनाहातू और तमाड़ प्रखंड. दुमका के रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड और शिकारीपाड़ा प्रखंड, धनबाद के तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी प्रखंड, बोकारो के गोमिया और पेटरवार प्रखंड. रामगढ़ के दुलमी, चितरपुर और गोला प्रखंड, लोहरदगा के पेशरार और किस्को प्रखंड, गुमला के रायडीह, सिसई और भरनो प्रखंड, सिमडेगा के कुरडेग, केरसई, बोलबा और पाकरटांड़ प्रखंड, पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव, चक्रधरपुर, सोनुआ और गोइलकेरा प्रखंड, सरायकेला-खरसावां के ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह और चांडिल प्रखंड शामिल हैं.

Last Updated : May 14, 2022, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details