रांची: साल 2020 का पहला महीना झारखंड पुलिस के लिए बेहद कामयाबी भरा रहा. नक्सल फ्रंट पर झारखंड पुलिस ने अपने बेहतर रणनीति पर काम करते हुए 39 नक्सलियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पुलिस के दबाव में आकर चार नक्सलियों ने हथियार डाल दिए जिसमें एक पांच लाख का इनामी भी था.
क्या कहते हैं जनवरी 2020 के आंकड़े
झारखंड पुलिस ने जनवरी महीनें में 39 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. साल के पहले माह में हुई गिरफ्तारियों में एक जोनल और चार सबजोनल स्तर के नक्सली भी शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, लातेहार में अभियान के दौरान पुलिस से लूटे गए तीन हथियारों की बरामदगी की है. वहीं 17 देशी हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पूरे मामले में 622 कारतूस की बरामदगी की है. लातेहार में पुलिस को सर्वाधिक सफलता मिली है. जहां से पुलिस ने पांच लाख लेवी की राशि, 615 कारतूस की बरामदगी की है. पुलिस ने एक माह में कुल 116.5 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है.
क्यालिटी गिरफ्तारी भी हुआ पांच
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और आईजी अभियान साकेत कुमार सिंह के अनुसार पहले महीने में ही झारखंड पुलिस ने पांच क्वालिटी गिरफ्तारी की है. क्वालिटी गिरफ्तारी का मतलब यह होता है कि पांच ऐसे नक्सली गिरफ्तार हुए हैं जो अपने अपने संगठन में बहुत महत्वपूर्ण पद पर थे. इन नक्सलियों की गिरफ्तारी से नक्सली संगठनों को काफी नुकसान पहुंचा है.
चार ने किया आत्मसमपर्ण
जनवरी महीने में चार बड़े नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी कर दिया. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता के सामने पांच लाख कुख्यात नक्सली कमांडर गोपाल गंझू ने हथियार डाल दिए.