रांची:झारखंड में चल रही तीन राजनीतिक दलों के गठबंधन की सरकार में बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की अध्यक्षता में राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक हो रही है. सीएम आवास पर आयोजित इस बैठक में आरजेडी, कांग्रेस और जेएमएम के समन्वय समिति के सदस्य शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री सत्यानंद भोक्ता,पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ,आलमगीर आलम मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं .
रांची में राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा की संभावना - coalition government
झारखंड में गठबंधन की सरकार में बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए शिबू सोरेन की अध्यक्षता में राज्य समन्वय समिति की बैठक हो रही है. सीएम आवास पर आयोजित इस बैठक में तीनों दलों के चुनावी घोषणा पत्र पर आधारित न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा किए जाने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- राज्य समन्वय समिति की पहली बैठक, शिबू सोरेन करेंगे अध्यक्षता
काफी महत्वपूर्ण है बैठक: सीएम आवास पहुंचे बुंधु तिर्की ने बताया कि अभी तक बैठक का एजेंडा नहीं मिला है लेकिन ये काफी महत्वपूर्ण है. मिली जानकारी के अनुसार समन्वय समिति की पहली बैठक में तीनों दलों के चुनावी घोषणा पत्र पर आधारित न्यूनतम साझा कार्यक्रम(CMP), राज्य में खाली पड़े बोर्ड- निगमों को भरने,कई वैसे जिले जहां 20 सूत्री-15 सूत्री का गठन नहीं हुआ है उस पर चर्चा होगी. इसके साथ साथ सरकार और तीनों दलों के बीच कैसे बेहतर समन्वय स्थापित हो इसको लेकर भी पहली बैठक में चर्चा होने की संभावना है.