झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के प्रथम मेयर शिवनारायण जायसवाल के बेटे ने छत से कूदकर दी जान, डिप्रेशन को बताया जा रहा वजह - रांची के प्रथम मेयर शिवनारायण जायसवाल के बेटे ने की आत्महत्या

रांची के प्रथम मेयर शिवनारायण जायसवाल के बेटे ने तीसरे तल से कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि वह पिछले एक साल से डिप्रेशन में था. हालांकि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

first-mayor-shivnarayan-jaiswal-son-committed-suicide-in-ranchi
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 1, 2021, 10:15 PM IST

रांची:जिले के प्रथम मेयर शिवनारायण जायसवाल के व्यवसायी बेटे ओमियो रंजन जायसवाल ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने लालपुर-कोकर रोड स्थित जायसवाल आवास के तीसरे तल से कूदकर जान दे दी. आतमहत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस को जानकारी मिली है कि ओमियो रंजन जायसवाल पिछले एक साल से डिप्रेशन में चल रहे थे.

इधर, पिता शिव नारायण जायसवाल कोरोना संक्रमित हैं. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. बेटी सहित अन्य लोग भी संक्रमित हुए. इस बात से भी परेशान चल रहे थे. मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-व्यक्ति ने की आत्महत्या, सदमे में पत्नी ने भी उसी फंदे से लटककर की जान देने की कोशिश



गिरने की आवाज पर दौड़े परिजन
जानकारी के अनुसार मंगलवार दिन में परिवार के लोग अपने-अपने कार्यों में व्यस्त थे. इस बीच अचानक कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े तो देखा कि ओमियो रंजन जायसवाल नीचे पड़े थे. आनन-फानन में भतीजे कांग्रेस नेता आदित्य विक्रम जायसवाल सहित अन्य लोग लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना लालपुर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रिम्स में पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

घटना के बाद घर में मातम
घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है. परिवार के लोग आश्चर्य में हैं कि ऐसा कदम क्यों उठाया. व्यवसायी की बेटी यूएस से लौटी हैं. जबकि बेटा बेंगलुरु में रहता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बेटा बेंगलुरु से रांची पहुंचा. घटना के बाद घर में मातम का माहौल है. पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details