रांची: नागर उड्डयन मंत्रालय से मिले दिशा निर्देश के बाद राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी 25 मई से विमान का परिचालन शुरू कर दिया गया है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमान की सेवा शुरू हो गई है. रांची से 4 इंडिगो, 2 गो एयर, दो एयर एशिया और एक एयर इंडिया के विमान शामिल होगा.
रांची से विमान सेवा की हुई शुरूआत, जानिए उड्डयन मंत्रालय का दिशा निर्देश - रांची से विभान सेवा शुरू
09:00 May 25
सोमवार सुबह 8:00 बजे लॉकडॉन के बाद पहला विमान रांची एयरपोर्ट पहुंचा. यह विमान बेंगलुरु से रांची पहुंचा था. विमान में लगभग डेढ़ सौ यात्री मौजूद थे. विमान सेवा को लेकर नागर उड्डयन मंत्रालय ने कुछ दिशा नर्देश जारी किया है.
डीसी ने बताया कि आपातकालीन समय को देखते हुए वर्तमान में दिल्ली हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई के लिए परिचालन शुरू किया गया है. हालांकि मुंबई को अति संक्रमित राज्य चिन्हित करने के बाद वहां से आने वाले मरीजों का विशेष जांच किया जाएगा.
वहीं, डीसी राय महिमापत रे ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी मरीज बाहर से आएंगे. उन्हें 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रखा जायेगा, वहीं जो यात्री संदिग्ध देखे जाएंगे उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. इसके अलावा एयरपोर्ट पर यात्रियों को समय से 2 घंटे पहले पहुंचना पड़ेगा, ताकि एयरपोर्ट में प्रवेश करने से पहले यात्री का पूरा जांच किया जा सके.
वहीं, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट पहुंचने से पहले यात्रियों की सुरक्षा दृष्टिकोण से कई जांचों से गुजरना पड़ेगा. उसके बाद उन्हें एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा. वहीं उन्होंने वायु सेवा से सफर करने वाले यात्रियों के लिए निम्न नियमों की पालन करने की जानकारी भी दी है.
- यात्रियों को हवाईअड्डे पर फ्लाइट टाईम से दो घंटे पहले आना होगा.
- हवाईअड्डे पर आने से पूर्व यात्रियों को वेब-चेक इन करना होगा और साथ में बोर्डिंग कार्ड का प्रिंट आउट भी लाना होगा.
- यात्रियों को केवल एक चेक इन बैगेज और एक रजिस्टर्ड बगेज ले जाने की अनुमति होगी.
- यात्रियों को अनिवार्य रूप से फेस मस्क और हैंड ग्लव्स धारण करना होगा.
- यात्रियों को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा.
- हवाईअड्डे पर पहुंचने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. इसके लिए विधिवत मार्किंग की गई है.
- हवाईअड्डे पर यात्रियों की किसी भी प्रकार की फिजिकल चैकिंग नहीं की जायेगी.
- यात्रियों को पेयजल और आहार स्वयं ले कर आना होगा.
- हवाईअड्डा पहुंचने के उपरांत यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग टर्मिनल भवन के बाहर ही की जाएगी.
- यात्रियों के बैगेज को टर्मिनल के बाहर ही सैनीटाइज किया जायेगा.
- हवाईअड्डे पर ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीनें लगा दी गई हैं, इनसे यात्रीगण स्वयं को सेनिटाइज करेंगे.
- यात्रियों के बोर्डिंग कार्ड और आई कार्ड को वेब कैम की सहायता से चेक और वैरिफाई किया जायेगा.
- इन सबके पश्चात् टर्मिनल भवन में प्रवेश दिया जा सकेगा.