रांची: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आगाज हो गया है. सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा, मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों ने राष्ट्रपति को अपशब्द कहे जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया. बीजेपी विधायक कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान पर बवाल, सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने दिया धरना
कांग्रेस विधायक ने भी मांगा इस्तीफा: बीजेपी विधायक के हंगामे के बीच कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि विवादित बयान को लेकर अधीर रंजन चौधरी को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए.
राष्ट्रपति को बधाई: सत्र शुरू होने पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी. इसके अलावे उन्होंने मांडर विधानसभा से निर्वाचित शिल्पी नेहा तिर्की को भी शुभकामनाएं दी.
शोक प्रकाश के बाद स्थगित: सत्र के पहले सदन में शोक प्रस्ताव लाया गया. जिसमें सभी बड़े नेताओं ने दिवंगत नेताओं की याद में 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एक अगस्त की सुबह 11 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.